नागौर

Khinwsar Upchunav 2024: दिव्या मदेरणा पर दिए बयानों को लेकर ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को घेरा, कही ये बात

Khinvsar by-election: भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने दिव्या मदेरणा पर दिए गए बयान को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को घेरा।

नागौरNov 07, 2024 / 08:46 pm

Suman Saurabh

नागौर। खींवसर उपचुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने दिव्या मदेरणा पर दिए गए बयान को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को घेरा। मिर्धा ने कहा कि अगर वे (हनुमान बेनीवाल) घर में महिलाओं का सम्मान नहीं करते तो बाहर के लोग उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। मिर्धा ने कहा कि मैंने उनका एक भाषण सुना जिसमें वे कह रहे थे, उन्हें (कनिका बेनीवाल) जीतने दो… वे क्या बनेंगी, वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी, वे बस एक कोने में बैठी रहेंगी।
मिर्धा ने कहा कि अगर मैं अपनी तरफ से बोलूं तो मैं दोषी हूं। उन्होंने कहा- जिस व्यक्ति को आपने टिकट दिया है और जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं, उसके लिए अगर आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने घर में भी महिलाओं का सम्मान नहीं करते…बाहर के लोग उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं।

पीछे पड़ना भारी पड़ेगा इन्हें

मिर्धा ने कहा कि दिव्या मदेरणा के पीछे पड़ने से, मेरे पीछे पड़ने से या हऱीश चौधरी या गोविंद सिंह डोटासरा के पीछे पड़ना, इन्हें भारी पड़ेगा। इन्हें हमेशा से समाज के अन्य नेताओं से परेशानी रही है। वे चाहते हैं कि केवल मैं ही रहूं… अब जनता जागरूक हो चुकी है, समझने लगी है।

ठुमके लगाए फिर भी अशोक गहलोत ने नहीं की मदद

पूर्व में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के बयानों पर पलटवार किया। बेनीवाल ने कहा कि आपका पूरा परिवार 2019 में गहलोत और उनके बेटे के सामने ठुमके लगाता रहा। जबकि उन्होंने आपके पिता को जेल भिजवाया था। बेनीवाल ने कहा कि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान ने मदद की थी, लेकिन वो कह रही हैं कि मैं सुबह चार बजे वोट मांग रहा हूं। खींवसर मेरा क्षेत्र है, मैं चार बजे वोट मांगू या पांच बजे, वो कौन होती हैं पूछने वाली? बेनीवाल ने खींवसर में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें

खींवसर में सियासी महासंग्राम जारी : बेनीवाल बोले, कुएं में डूब कर मर जाओ, दिव्या ने पूछा, क्या मुझे मर जाना चाहिए…?

Hindi News / Nagaur / Khinwsar Upchunav 2024: दिव्या मदेरणा पर दिए बयानों को लेकर ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को घेरा, कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.