जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जांच में 13 उम्मीदवारों के 16 नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारत रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन एवं निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश, ओमप्रकाश, जेताराम, नेमीचंद, राजकुमार, जगदीश प्रसाद, राकेश व रामबाबू के आवेदन सही पाए गए हैं। वहीं सवाईसिंह चौधरी व धर्मपाल के आवेदन खारिज कर दिए गए। दरअसल, सवाईसिंह चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तथा धर्मपाल ने भारत रक्षक पार्टी से नामांकन भरा था, लेकिन दोनों के संबंधित पार्टी की ओर से सिंबल जमा नहीं कराए जाने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। सवाईसिंह की पत्नी डॉ. रतन चौधरी कांग्रेस से प्रत्याशी है। नामांकन भरते समय सवाईसिंह चौधरी ने एहतिहात के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 13 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवम्बर को होगी।