नागौर.खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए शनिवार को हो रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने फिर बाजी पलट दी, दसवें राउंड की मतगणना में रेवंतराम डांगा 1996 वोटों से फिर आगे निकल गए। इससे पहले नौवें राउंड में आरएलपी की कनिका बेनीवाल 1602 वोट से आगे चल रही थी। डांगा के समर्थक यह बढ़त आगे भी जारी रहने की संभावना जता रहे हैं। मतगणना के दौरान दोनों की दलों के समर्थकों में ाकाफी उत्साह बना हुआ है। मतगणना के 20 राउंड होंगे।
यहां भाजपा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। वे पहले राउंड में ही 2285 वोटो से आगे थे। वे छठवें राउंड की मतगणना तक निकटतम प्रत्याशी आरएलपी की कनिका बेनीवाल से 4044 वोटों से आगे चल रहे थे। जबकि आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे थी। नौवें राउंड में कनिका बेनीवाल 1602 वोट से आगे थी। जबकि दसवें दसवें राउंड में फिर से बाजी पलट गई। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 1996 वोटों से फिर आगे निकल गए।
मतगणना का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रत्याशियों की विधि कॉलेज के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। जैसे परिणामों का रूझान आता गया समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया।
इनमें है मुकाबला लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो पिछले साल कम अंतर से चुनाव हारे भाजपा के रेवंतराम डांगामैगान में हैं। कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं।