नागौर.खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 17वां राउंड में 11193 आगे चल रहे हैं। 17वां राउंड में कनिका को 5384, रेवंतराम- 5500 मत मिले व अंतर – 116 रहा।
मतगणना स्थल पर जुटने लगे समर्थक मतदान के परिणाम जानने के लिए सुबह आठ बजे से ही विधानसभा क्षेत्र के लोग व उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर जुटने शुरू हो गए। ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे समर्थक जैसे-जैसे परिणामों का रूझान आता ढोल बजार नारे बाजी करने लगे। आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी डागा के पीछे होने पर एक बारगी उनके समर्थकों में निराशा छा गई। लेकिन दसवें राउंड में डांगा के फिर से आगे निकलने पर खुशी का माहौल छा गया जो जीत का परिणाम जारी होने तक बना रहा । भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह था।
मतगणना का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रत्याशियों की विधि कॉलेज के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। जैसे परिणामों का रूझान आता गया समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया।
खींवसर -17वां राउंड कनिका – 5384 रेवंतराम- 5500 अंतर – 116 भाजपा कुल लीड – 11309 इनमें है मुकाबला लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो पिछले साल कम अंतर से चुनाव हारे भाजपा के रेवंतराम डांगामैगान में हैं। कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं।