लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्र में दिए गए सम्पत्ति विवरण के अनुसार ज्योति मिर्धा मारवाड़ की पांच सीटों में सबसे ज्यादा आभूषण रखने वाली प्रत्याशी हैं। आंकड़ों के अनुसार ज्योति मिर्धा के पास कुल 90.5 लाख के गहने है। वहीं हनुमान बेनीवाल इस मामले में पीछे रह गए हैं। उनके पास 3.75 लाख के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास 12 लाख के जेवरात है। गौरतलब है कि दोनों की उम्र 47 वर्ष है।
बेनीवाल के पास 42 लाख तो मिर्धा के पास 65 करोड़ की सम्पत्ति
नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल व उनकी पत्नी के पास कुल 42.18 लाख रुपए की सम्पत्ति है, जिसमें 4.20 लाख रुपए नकद, 13.99 लाख रुपए बैंक जमा, 525 ग्राम सोने के गहने, तीन जीप तथा करीब 5.50 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व उनके पति के पास कुल 65.06 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है। इसमें 3.40 लाख रुपए नकद, 5.13 करोड़ रुपए बैंक जमा, 2.756 किलो सोने के गहने, 27.31 करोड़ की अचल सम्पत्ति तथा 16.90 करोड़ का निवेश है। मिर्धा पर 9.71 करोड़ रुपए की देयता भी है।
नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल व उनकी पत्नी के पास कुल 42.18 लाख रुपए की सम्पत्ति है, जिसमें 4.20 लाख रुपए नकद, 13.99 लाख रुपए बैंक जमा, 525 ग्राम सोने के गहने, तीन जीप तथा करीब 5.50 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व उनके पति के पास कुल 65.06 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है। इसमें 3.40 लाख रुपए नकद, 5.13 करोड़ रुपए बैंक जमा, 2.756 किलो सोने के गहने, 27.31 करोड़ की अचल सम्पत्ति तथा 16.90 करोड़ का निवेश है। मिर्धा पर 9.71 करोड़ रुपए की देयता भी है।