नागौर

Nagaur news Diary…पशुपालन, प्रबंधन, डेयरी संचालन की दी जानकारी

–वृषभ पालन केन्द्र में तीन दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापननागौर. पशुपालन विभाग की ओर से वृषभ पालन केन्द्र पर गत 25 नवंबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में शामिल हुए पशुपालकों में पंद्रह नागौर एवं पंद्रह पशुपालक बीकानेर से थे। पालकों को वृषभ पालन केन्द्र के उपनिदेशक नरेन्द्र कुमार […]

नागौरNov 27, 2024 / 09:52 pm

Sharad Shukla

वृषभ पालन केन्द्र में तीन दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन
नागौर. पशुपालन विभाग की ओर से वृषभ पालन केन्द्र पर गत 25 नवंबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में शामिल हुए पशुपालकों में पंद्रह नागौर एवं पंद्रह पशुपालक बीकानेर से थे। पालकों को वृषभ पालन केन्द्र के उपनिदेशक नरेन्द्र कुमार चौहान ने शिविर में पशुपालन एवं पशु प्रबंधन, पशु नस्ल सुधार, बांझपन निवारण, कृतिम गर्भाधान, सेक्स सार्टेट सीमन एवं नस्ल सुधार, विभागीय योजनाएं, पशुपालन के क्षेत्र में व्यवसायिक संभावनाएं, डेयरी संचालन संधारण रिकार्ड, पशु उत्पाद का विपणन आदि की जानकारी दी। डॉ. नरेन्द्रप्रकाश चौधरी ने पशु पोषण, चारा संरक्षण, खनिज लवण मिश्रण आदि का महत्व, संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण, वाह्य परजीवी से सुरक्षा के उपाय, नि:शुल्क दवा योजना, चिकित्सा शिविर, कुक्कुट पालन आदि की जानकारी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अयूब खा ने पशुधन योजना के साथ ही राष्ट्रीय पशुधन मिशन की योजना की जानकारी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भवानीशंकर सिसोदिया ने बकरी एवं अश्व पालन के साथ ही नाबार्ड की ओर से पशुधन विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उपनिदेशक डॉ. मोहनराम ने पशुधन विकास परक योजनाओं से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा ने पशुपालकों को शिविर में मिली जानकारियों से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
अमरपुरा में पाटोत्सव का आज भागवत कथा से होगा आगाज
नागौर. संत लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा के तत्वावधान में गुरुवार से पाटोत्सव का आगाज होगा। पाटोत्सव का आगाज भागवत कथा से होगा। भागवत कथा का वाचन रामस्नेही संत गोवर्धनदास महाराज करेंगे। भागवत कथा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। एक दिसंबर को माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इसमें मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। चार दिसंबर को प्रदेश के ख्यात भजन गायकों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पांच दिसंबर को आरती, स्मारक, देव मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण के साथ इसका समापन होगा।
संविधान की समझाई विशेषताएं
नागौर. डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से संविधान दिवस पर मंगलवार को नेहरू उद्यान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष भजन सिंह, आयुक्त रामरतन चौधरी, मोतीलाल नवल, पार्षद जगदीश कुरडिय़ा, अनिल बारुपाल, अक्षय कुमार चायल एवं महेन्द्र पंवार आदि मौजूद थे।
नागौर. संविधान दिवस पर हुए कार्यक्र म में मौजूद लोग
स्वर्ण पदक विजेता महिला टीम के लौटने पर स्वागत
नागौर. राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला वर्क सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में नागौर की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम के खिलाडिय़ों के नागौर लौटने पर खिलाडिय़ों का जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने स्वागत किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी सोहनराम गोदारा, जिला बेसबॉल संघ अध्यक्ष अब्दुल राशिद, जिला बेसबॉल संघ के पूर्व चेयरमैन, घनश्याम सदावत, तिलोचंद देवड़ा, सुनील चौधरी आदि ने स्वागत किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…पशुपालन, प्रबंधन, डेयरी संचालन की दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.