नागौर

खनन क्षेत्रों में कागजों में पौधे बन रहे पेड़, मौके पर वीरानगी

खींवसर. नागौर जिले के खींवसर उपखण्ड के खनन क्षेत्र में पिछले चालीस वर्षों से हर साल हजारों पौधे रोपे जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर ढूंढने पर खनन क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं मिल रहा । यह पौधे केवल कागजों में पेड़ बन रहे हैं। क्षेत्र के लम्बे चौड़े भू-भाग में अवैध खनन से पर्यावरण पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। लाइम स्टोन का अंधाधुंध अवैध खनन पर्यावरण में जहर घोल रहा है।

नागौरDec 05, 2024 / 04:57 pm

Ravindra Mishra

फोटो कैप्शन ०४१२बीबी- खींवसर क्षेत्र में हो रहा खनन और चारों ओर बंजर जमीन।

-पर्यावरण में घुल रहा जहर
-अवैध खनन से पर्यावरण पर मण्डरा रहे खतरे के बादल

-40 वर्षों से लगा रहे पौधे फिर भी ढूंढने से नहीं मिल रहा पेड़

खींवसर. नागौर जिले के खींवसर उपखण्ड के खनन क्षेत्र में पिछले चालीस वर्षों से हर साल हजारों पौधे रोपे जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर ढूंढने पर खनन क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं मिल रहा । यह पौधे केवल कागजों में पेड़ बन रहे हैं। क्षेत्र के लम्बे चौड़े भू-भाग में अवैध खनन से पर्यावरण पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। लाइम स्टोन का अंधाधुंध अवैध खनन पर्यावरण में जहर घोल रहा है।
स्थिति यह है कि एक ओर अवैध खनन से भूमि बंजर होने लगी है, वहीं दूसरी ओर तेजी से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इसमें अवैध खनन कर्ताओं की प्रमुख भूमिका होने के साथ लीज धारकों एवं खान विभाग का कागजी रिकार्ड देखें तो समूचा खनन क्षेत्र हरा-भरा है। जबकि वास्तविकता पेड़-पौधे कहीं नजर नहीं आते। उड़ती धूल लोगों की सांसों में जहर खोल रही है।
खास बात यह है कि पर्यावरण विभाग बिना पौधे लगाए ही लीज धारकों की खनन अवधि बढ़ा रहा है। विभाग के आदेशों की पालना में लीजधारक भी प्रतिवर्ष लक्ष्य के अनुरूप कागजों में पौधरोपण कार्य बता कर भेज रहे हैं। अधिकारी भी गांवों में पर्यावरण संगोष्ठियां आयोजित कर खनन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारियां देकर पर्यावरण बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं। इधर, हजारों बीघा भूमि पर हो रहे अवैध खनन से पर्यावरण दांव पर लगा हुआ है।
वर्षभर में हजारों पौधे कागजों में

कागजी खानापूर्ति में समूचा क्षेत्र हरा भरा वन क्षेत्र नजर आएगा। इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर पौधे लगाने का कागजों में उल्लेख किया गया है, लेकिन मौके पर कुछ नहीं है। नाम मात्र के पौधे लगाकर फोटो खिंचवाकर खानापूर्ति की जा रही है । इन पौधों को भी लगाने के बाद कोई देखने नहीं जाता। ऐसे में सप्ताह दस दिन में पौधे झुलस कर नष्ट हो जाते है।
यहां पत्थर की खानें

क्षेत्र के ग्राम माणकपुर, भावण्डा, माडपुरा, तातवास, करणू, सोननगर, भोजास, भेड़, ताडावास, बैरावास, बैराथल, आकला, महेशपुरा, देऊ, पांचौड़ी, सिणोद, टांकला सहित अनेक गांवों में सुपर ग्रेड का लाइम स्टोन का वैध एवं अवैध खनन हो रहा है।
उड़ते हैं गुबार

अनेक अवैध खानों की सीमा गांवों की आबादी क्षेत्र से सटी होने के कारण खानों से उड़ते पत्थरों की धूल के गुब्बार घरों तक पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को गम्भीर बीमारियों में जकड़े जाने का भय सताता है। खनन के समय खानों के समीप से गुजरने वाले रास्तों पर लोगों का आवागमन भी मुश्किल हो जाता है।

Hindi News / Nagaur / खनन क्षेत्रों में कागजों में पौधे बन रहे पेड़, मौके पर वीरानगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.