scriptकार्तिक पूर्णिमा पर रोशन देवालय: देव दिवाली पर दीयों की रोशनी से जगमगाए मंदिर और इमारतें | Patrika News
नागौर

कार्तिक पूर्णिमा पर रोशन देवालय: देव दिवाली पर दीयों की रोशनी से जगमगाए मंदिर और इमारतें

नागौरNov 16, 2024 / 06:14 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
1/10
नागौर. कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को जिलेभर में देव दिवाली का धार्मिक पर्व श्रद्धा और उमंग से मनाया गया।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
2/10
 महिलाओं ने तड़के कार्तिक स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
3/10
 कुछ लोग परिवार सहित तीर्थ स्थलों पर पहुंचे और सरोवरों में स्नान कर दान-पुण्य किया। मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन हुए व विशेष पूजा की गई।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
4/10
नागौर. बंशीवाला मंदिर की आरती में शामिल श्रद्धालु।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
5/10
नागौर. बंशीवाला
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
6/10
नागौर के बंशीवाला मंदिर में दीये जलाती महिलाएं।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
7/10
देव दिवाली पर हजारों दीयों की रोशनी में जगमगाया बंशीवाला
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
8/10
देव दीपावली श्रद्धा से मनाई
नागौर. देव दीपावली शुभ संयोगों के साथ शुक्रवार को परम्परागत रूप से मनाई गई। मंदिरों में दीपोत्सव के साथ ही विशेष पूजन व भजन, कीर्तन का आयोजन हुआ। शहर के बंशीवाला मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरे मंदिर परिसर को दीप मालाओं से सजाया। शाम होते ही मंदिरों में पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने धार्मिक प्रतीक स्वास्तिक एवं ऊॅ आदि के साथ ही अन्य मुद्राओं में दीपक सजाकर उनको रोशन किया। पूरा मंदिर परिसर जगमग करता रहा।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
9/10
 शाम को घर की छतों व मंदिरों में दीपमालिकाएं सजाकर रोशनी की गई।
Illuminated temples on Kartik Purnima: Temples and buildings illuminated with lamps on Dev Diwali.
10/10
मंदिर के गर्भगृह, चौक से लेकर मुख्य गेट की चारदीवारी तक दीपक प्रज्जवलित किए गए। भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी तरह नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर भी हजारों दीपक से रोशनी की गई। मुख्य गेट से लेकर गर्भगृह के पास तक दीपक प्रज्जवलित किए गए । इस दौरान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। शहर के अन्य मंदिरों व घरों पर भी दीपमालाएं सजाई गई।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / कार्तिक पूर्णिमा पर रोशन देवालय: देव दिवाली पर दीयों की रोशनी से जगमगाए मंदिर और इमारतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.