भारी बारिश का कहर, तालाब-बांध टूटे तो मकान भी ढहे
पीलवा. कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में करीब 18 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने शनिवार को कहर बरपा दिया। बरूण तालाब टूटा तो भड़सिया बांध का जलस्तर खतरे पर है।
तेज बारिश के चलते आए पानी से बरूण तालाब टूट गया, जिससे किसानों की फसलें तबाह हो गई। भड़सिया बांध में जल भराव से खतरे को भांपते हुऐ परबतसर विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे व पीलवा पुलिस प्रशासन बांध की पाल पर मुस्तैद रहा। पानी के तेज बहाव के चलते भड़सिया बरूण का सडक़ संपर्क अवरूद्ध हो गया। बांध के बढ़ते जल-स्तर से भड़सिया वासियों में बाढ़ का खौफ बना हुआ है।
दूसरी तरफ कालेटड़ा एनिकट छोटा बांध टूटने से गांव में जल भराव हो गया। बंवाल एनिकट टूटने से बस्सी बंवाल सडक़ संपर्क टूट गया। आसपास के पीलवा, पीह, बाजवास के तालाब पानी से लबालब हो गए हैं नैतियास की कई ढाणियां पानी भराव के चलते पानी में डूब गई, जिसके चलते ग्रामीणों ने मदद कर लोगों को राहत पहुंचाई।