पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवर्तन सहित अन्य कारणों से हो रही बारिश के चलते इस बार जेठ की गर्मी गायब दिखी। बरसात ने लोगों को सावन माह का अहसास करवा दिया। अचानक मौसम की करवट के साथ गुरुवार शाम 7 बजे मेड़ता शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में बारिश हुई। थोड़ी देर तेज तो थोड़ी देर धीमी बारिश का दौर करीब 2 घंटे तक चला। जिससे फिर मौसम ठंडा हो गया और गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम
नौतपा नहीं, 9 रत्न : आंधी, बारिश, सुहावना मौस्म, तरावट, बादलों की छाव…
इस बार ज्येष्ठ की भरी दोपहरी में जहां नौतपा का असर दिखना था वो बदले मौसम की वजह से गल सा गया। इस बार तो नौतपा ने नहीं बल्कि 9 रत्न यानी आंधी, बारिश, सुहावना मौसम, तरावट, बादलों की छांव, सैर, मस्ती, सुकून एवं राहत ने मौसम की फिजा ही बदल दी। पश्चिमी विक्षोभ से हुई बारिश एवं ठंडे मौसम ने लोगों को नौतपा के प्रचंड गर्मी वाले रूप से बचा लिया। नौतपा के अंतिम दिन शुक्रवार को भी गर्मी का असर कम देखने को मिला।
बिगड़ते मौसम में रहें सावधान, चलती स्कूटी पर गिरी पेड़ की डाल, सामने आया CCTV Footage
इधर… बीती रात बिजली की चमचमाहट ने चमकाया
बीती रात 9 बजे बाद मेड़ता क्षेत्र के कात्यासनी और खेडूली गांव में दो मकानों पर बिजली गिरने की घटना हुई। खेडूली गांव में कपिल गुजराती और कात्यासनी गांव में नौरतराम नायक के घर पर जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरी और मात्र क्षणभर में दोनों मकानों का मबले के नीचे आ गया, दरारें आ गई। साथ ही मकान में रखे सभी इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गए। खेडूली में सरपंच बिदामी देवी, मोहनराम कमेड़िया, मेड़ता पालिका पार्षद जाकिर खान सांखला और कात्यासनी में सरपंच बाबूलाल जादम, सुरेश जादम, हड़मान दगदी, रामकिशोर फड़ोदा, नाथूराम जादम ने नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की।