नागौर

जीवन भर सलाखों के पीछे रहेंगे आनंदपाल गैंग के दो गुर्गे, जानें किस चर्चित मामले में मिली सज़ा?

Rajasthan News : जिले के बहुचर्चित हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद हत्याकांड में बुधवार को न्यायालय ने मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह इण्डाली व मदन सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

नागौरMar 07, 2024 / 11:08 am

Omprakash Dhaka

Nagaur News : जिले के बहुचर्चित हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद हत्याकांड में बुधवार को न्यायालय ने मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह इण्डाली व मदन सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट में उक्त प्रकरण 9 वर्ष 3 माह 21 दिन चला। कोर्ट ने 105 पेज का फैसला पढ़कर सुनाया जिसमें दोनों आरोपियों पर अर्थदंड भी किया।

 

 

 

 

गत 15 नवम्बर 2014 को कुचामन थानाधिकारी सुरेश मय जाब्ता हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद, कांस्टेबल फारूख अली, परमाराम, सरकारी जीप चालक रफीक खान के साथ खारिया व भांवता में हुई चोरी का मौका मुआयना कर कुचामन लौट रहे थे। तभी भांवता व हिराणी के बीच हिराणी की तरफ से एक स्कोर्पियो कार आई।

 


यह भी पढ़ें

प्रदेश में 26 लाख के बजाय 11 लाख जल कनेक्शन ही जारी, जल जीवन मिशन में जयपुर फिसड्डी

 

 

कार में सवार कुचामन क्षेत्र के इण्डाली निवासी विजेन्द्रसिंह व सीकर जिले के लोसल निवासी मदनसिंह ने पुलिस जीप को टक्कर मारी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद को गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के समय विजेन्द्रसिंह व मदनसिंह के साथ कार में दौलत बानो भी सवार थी। दोनों कुख्यात आरोपी आनंदपाल की गैंग में थे।

Hindi News / Nagaur / जीवन भर सलाखों के पीछे रहेंगे आनंदपाल गैंग के दो गुर्गे, जानें किस चर्चित मामले में मिली सज़ा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.