bell-icon-header
नागौर

संभाला.. नहीं तो हो सकती थी बड़ी भगदड़, खरनाल में तेजाजी के धार्मिक समागम में हुए बवाल पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

Nagaur News Today: खरनाल में तेजाजी के धार्मिक समागम के दौरान हंगामा हो गया। लोगों ने मंच पर लगे पोडियम को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उस पर लगे माइक को उखाड़कर हटा दिया।

नागौरSep 14, 2024 / 07:06 am

Suman Saurabh

खरनाल में सभा के दौरान मंच पर हनुमान बेनीवाल

नागौर के खरनाल में तेजाजी के धार्मिक समागम के दौरान हंगामा हो गया। समागम में मौजूद लोगों ने मंच पर लगे पोडियम को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उस पर लगे माइक को उखाड़कर हटा दिया। यह हंगामा उस समय हुआ जब नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सभा को संबोधित करने मंच पर आए। माना जा रहा है कि मंच पर मौजूद कुछ लोग नहीं चाहते थे कि हनुमान बेनीवाल भाषण देने आए। हनुमान बेनीवाल जब मंच पर पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद बेनीवाल ने कहा कि हमारी राजनीति से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। तेजा दशमी पर तेजाजी के दर्शन करने गए बेनीवाल को बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ा।

संभाला नहीं तो बड़ी भगदड़ हो सकती थी

घटना के बाद बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जिले की पुलिस मेले की व्यवस्था संभालने में नाकाम रही , मैने मौके पर जाकर अव्यवस्थाओं को संभाला नहीं तो बड़ी भगदड़ हो सकती थी। बेनीवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति का दौरा होने के बावजूद नागौर जिले की पुलिस इंटेलिजेंस फैलियर नजर आया। लोगों को घंटों तक इंतजार करने के बाद भी खरनाल में तेजाजी के दर्शन के बिना लौटना पड़ा।

बेनीवाल ने कहा- कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया गया

उन्होंने कहा- “2008 के बाद खरनाल में तेजाजी का मेला परवान चढ़ने लगा और इस बात से कई लोगों को परेशानी होने लगी, तेजाजी में सर्व समाज की आस्था है और भाजपा के कुछ लोगों ने तेजाजी के मंदिर के भोपाजी को भाजपा का दुप्पटा पहनाकर धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया। उसकी वजह से लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश नजर आया।”

उपराष्ट्रपति ने खरनाल पहुंचकर किए तेजाजी के दर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खरनाल पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए और सपत्नीक पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। दर्शन करने के बाद सरपंच व अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल की ओर से उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत करते हुए तेजाजी महाराज की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने उपराष्ट्रपति धनकड़ को साफ़ा व उनकी पत्नी को शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया। 
यह भी पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा

Hindi News / Nagaur / संभाला.. नहीं तो हो सकती थी बड़ी भगदड़, खरनाल में तेजाजी के धार्मिक समागम में हुए बवाल पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.