scriptNagaur Lok Sabha Chunav Result 2024: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में INDIA Alliance के इतनी सीटें जीतने का किया दावा | Hanuman Beniwal rejected the Exit Poll and said- India Alliance is winning 8 to 13 seats in Rajasthan | Patrika News
नागौर

Nagaur Lok Sabha Chunav Result 2024: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में INDIA Alliance के इतनी सीटें जीतने का किया दावा

Lok Sabha Elections 2024: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ये एग्जट पोल नहीं एग्जिट पोल हैं और एग्जिट पोल 100 प्रतिशत सही नहीं होते हैं

नागौरJun 03, 2024 / 06:06 pm

Rakesh Mishra

Nagaur Lok Sabha Chunav Result 2024: देश को नई सरकार और नए सांसद मिलने में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है। अधिकतर एग्जिट पोल देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। इस बीच नागौर लोकसभा सीट से रालोपा के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि इस बार भाजपा की ज्योति मिर्धा से बेनीवाल की टक्कर है। पिछली बार भी यही प्रत्याशी आमने सामने थे, लेकिन पार्टियां दूसरी थीं। ज्योति मिर्धा ने पिछली बार कांग्रेस से ताल ठोकी थी, लेकिन बेनीवाल को हरा नहीं पाई थी। इस बार वे भाजपा के खेमे से चुनाव लड़ रही हैं। हनुमान बेनीवाल विधायक का चुनाव जीतने के बाद सांसद बनने के लिए मैदान में हैं।

सत्ता पक्ष पर लगाए आरोप

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ये एग्जट पोल नहीं एग्जिट पोल हैं और एग्जिट पोल 100 प्रतिशत सही नहीं होते हैं। पिछली बार भी एक एग्जिट पोल को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी सही साबित नहीं हुए थे। इस बार जो पहले और दूसरे चरण का चुनाव हुआ, उसमें बीजेपी के खिलाफ जमकर वोटिंग हुई है। इसके बाद सत्ता पक्ष ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि कुछ एग्जिट पोल सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए भी बनाए जाते हैं।

Hanuman Beniwal News: देश में होगा बड़ा परिवर्तनः बेनीवाल

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर फाइट है और इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) नागौर. सहित 10-12 सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि राजस्थान में इंडिया एलायंस 8 से 13 सीटें जीत रहा है। इस वक्त देश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को लेकर जनता में भारी रोष है। सरकार ने किसानों के खिलाफ काम किया। 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तो जनता को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ये सरकार 10 साल में चीन और पाकिस्तान जैसे मुद्दों का हल निकालने में विफल रही है। राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि राम तो सभी के हैं, लेकिन भाजपा वाले कहते हैं कि राम हमारे हैं। आप देख सकते हैं कि चुनावी भाषणों में मोदी बौखला गए हैं। वे खुद को भाजपा से भी बड़ा मानने लगे हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस बार देश में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है।

Hindi News/ Nagaur / Nagaur Lok Sabha Chunav Result 2024: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में INDIA Alliance के इतनी सीटें जीतने का किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो