नागौर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने डोटासरा पर कसा तंज- गमछा हिलाने से क्या हो जाएगा? लड़ाई लड़नी पड़ती है

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के गौराऊ गांव में आयोजित बाबा पीथलदेव और माताजी के जागरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर तंज कसा।

नागौरOct 07, 2024 / 07:04 am

Kamlesh Sharma

नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के गौराऊ गांव में आयोजित बाबा पीथलदेव और माताजी के जागरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर तंज कसा। उन्होंने आमजन से सवाल करते हुए कहा कि ‘तेजल सुपर डूपर पर नाचने वाले नेता आपकी मदद कर सकते हैं क्या? गमछा हिलाने से क्या हो जाएगा? लड़ाई लड़नी पड़ती है भैया।’
सांसद बेनीवाल ने कहा कि ‘अभी बीकानेर में जब शहीद का मामला हुआ, तो कौन आया, कौन गया, बताओ मुझे। हम सेना का सम्मान करते हैं, लेकिन सेना को इस तरह यह अ​धिकार नहीं है कि वो हमारे सैनिक की शहादत पर पर्दा डालकर और बॉडी लाकर बोल दे कि जला दो। ऐसा नहीं चलेगा, सेना भी हमारी रखवाली के लिए है, हम किसान के बेटे हैं।’
यह भी पढ़ें

‘खाया हुआ माल, इस रैली से निकालेंगे हनुमान…?’ कांग्रेस नेता ने हनुमान बेनीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

भजनलाल मुझसे क्या लड़ेगे

बेनीवाल ने कहा कि काजल की कोठरी में रहते हुए एक दाग नहीं लगने दिया। इस जिले में कोई नहीं कह सकता कि हनुमान जी का धंधा चल है, कोई जमीन है, एक इंच भी जमीन नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लड़ाई लड़ रहा हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से लगातार लड़ रहा हूं, ये भजनलाल तो मेरे से क्या लड़ाई लड़ेगे, इनकी तो छोड़ो, लेकिन वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत से लड़ा। पता नहीं कितने थे, जो बोलते थे कि ये कर देंगे, वो कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए।

आप धैर्य रखें, 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ कराएंगे

सांसद बेनीवाल कहा कि राजस्थान और देश में टोल मुक्त राजस्थान और टोल मुक्त भारत की बात हमने की। हमारी हुंकार रैलियों के बाद वसुंधरा राजे को स्टेट हाइवे टोल मुक्त करने पड़े। किसान कर्जमाफी की बात भी नागौर और बाड़मेर की हुंकार रैलिया से चली। उन्होंने कहा कि आप हिम्मत रखें, धैर्य रखें, हौसला रखें, भारत सरकार से किसानों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ करवाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / सांसद हनुमान बेनीवाल ने डोटासरा पर कसा तंज- गमछा हिलाने से क्या हो जाएगा? लड़ाई लड़नी पड़ती है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.