काफिला के साथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
गौरतलब है कि तेजा दशमी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुरसुरा और परबतसर में तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले ट्रैक्टर रैली के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष का काफिला मंदिर तक पहुंचा। विधायक रामनिवास गावडिया ट्रैक्टर चलाकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को मंदिर तक लाये। तेजाजी के जयकारों के साथ प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, फतेहपुर विधायक हाकम खान ने तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान विधायक गावडिया ने तेजाजी मंदिर की प्रतिमा और जैली भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया। विधायक गावडिय़ा ने कहा कि परबतसर में 2 करोड़ 34 लाख से जो मंदिर बना उसमें सबसे बड़ा योगदान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का रहा। दो साल की फ़ाइल फाइनेंस में अटकी रही जब तत्कालीन मंत्री डोटासरा के पास देवस्थान विभाग का चार्ज आया तब इन्होंने इस मंदिर के लिए राशि स्वीकृत की। इस दौरान समर्थकों की मांग पर प्रदेशाध्यक्ष ने डांस भी किया।