नागौर

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पर डोटासरा बोले- केवल दिल्ली से मैसेज पर सरकार चल रही, जनता के काम नहीं हो रहे

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- केवल दिल्ली से मैसेज पर सरकार चल रही है।

नागौरSep 15, 2024 / 07:05 am

Suman Saurabh

समर्थकों के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा

नागौर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा परबतसर आए, यहां तेजाजी मंदिर पर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सौभाग्य का दिन की तेजा दशमी पर सुरसुरा और परबतसर में तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। साथ ही सरकार पर तंज कहते हुए कहा कि सरकार को कहो कुछ काम तो करें, कभी मुख्यमंत्री जापान घूम रहे तो कभी दिल्ली। इनके खुद के विधायक और मंत्रियों के काम नहीं हो रहे। सरकार को एक साल हो गया कुछ करें तो सही। डोटासरा ने आगे कहा- “हम जब विपक्ष में 21 थे तब भी भारी थे अब तो 70 हैं। सरकार फाइलों पर साइन तो करें फिर इनको बताते सरकार कैसे चलती है। केवल दिल्ली से मैसेज पर सरकार चल रही है, जनता के काम नहीं हो रहे है।

काफिला के साथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

गौरतलब है कि तेजा दशमी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुरसुरा और परबतसर में तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले ट्रैक्टर रैली के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष का काफिला मंदिर तक पहुंचा। विधायक रामनिवास गावडिया ट्रैक्टर चलाकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को मंदिर तक लाये। तेजाजी के जयकारों के साथ प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, फतेहपुर विधायक हाकम खान ने तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान विधायक गावडिया ने तेजाजी मंदिर की प्रतिमा और जैली भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया।
विधायक गावडिय़ा ने कहा कि परबतसर में 2 करोड़ 34 लाख से जो मंदिर बना उसमें सबसे बड़ा योगदान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का रहा। दो साल की फ़ाइल फाइनेंस में अटकी रही जब तत्कालीन मंत्री डोटासरा के पास देवस्थान विभाग का चार्ज आया तब इन्होंने इस मंदिर के लिए राशि स्वीकृत की। इस दौरान समर्थकों की मांग पर प्रदेशाध्यक्ष ने डांस भी किया।
यह भी पढ़ें

वन स्टेट-वन इलेक्शन पर डोटासरा बोले- हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बीजेपी ऐसा कर नहीं पाएगी

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पर डोटासरा बोले- केवल दिल्ली से मैसेज पर सरकार चल रही, जनता के काम नहीं हो रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.