नागौर

Good News : आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों के बनेंगे आधार कार्ड, आदेश जारी

Good News : महिला एवं बाल विकास विभाग का अपडेट। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे। राजस्थान के 60 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का आधार नामांकन होगा। जानें पूरा मामला।

नागौरAug 08, 2024 / 02:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

आंगनबाड़ी केंद्र ( File Photo)

Good News : महिला एवं बाल विकास विभाग का अपडेट। महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) की ओर से अब प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 0-5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जयपुर निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के उपनिदेशकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राजस्थान प्रदेश में 62 हजार 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों के करीब 16.89 लाख पंजीकृत बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे।

जिले के प्रत्येक सीडीपीओ कार्यालय में होगा आधार पंजीयन

आधार पंजीयन जिले के प्रत्येक सीडीपीओ कार्यालय में होगा। आवश्यकतानुसार होने पर संबंधित कर्मचारी बच्चों के घर पहुंचकर आधार कार्ड बनाएगा। इसके पहले पंजीयन कराना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के दस्तावेज का सत्यापन करेंगी।
यह भी पढ़ें –

Good News : आयुष्मान भारत योजना पर नया अपडेट, लाभार्थी जल्द अन्य राज्यों में करवा सकेंगे इलाज

एक भी बच्चा आधार कार्ड से वंचित न रहे – निदेशक ओपी. बुनकर

निदेशक ओपी. बुनकर ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य यह है कि एक भी बच्चा आधार कार्ड से वंचित ना रहे। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आधार कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : एक शिक्षक को 82 दिन में हो गई तीसरी संतान! उठे सवाल, सब हैं हैरान

Hindi News / Nagaur / Good News : आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों के बनेंगे आधार कार्ड, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.