scriptगैंगस्टर आनन्दपाल का छोटा भाई विक्की हुआ न्यायालय में पेश, कोर्ट परिसर बना छावनी | gangster anandpal brother vicky latest news : anandpal singh | Patrika News
नागौर

गैंगस्टर आनन्दपाल का छोटा भाई विक्की हुआ न्यायालय में पेश, कोर्ट परिसर बना छावनी

गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह ( Gangster Anandpal Singh ) केे छोटे भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की ( Vicky ) को सोमवार को अपर जिला एवम सेशन न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आगामी पेशी के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस ( nagaur police ) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

नागौरDec 02, 2019 / 07:47 pm

abdul bari

gangster anandpal brother vicky latest news : anandpal singh

गैंगस्टर आनन्दपाल का छोटा भाई विक्की हुआ न्यायालय में पेश, कोर्ट परिसर बना छावनी

नागौर ( डीडवाना )

गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह ( gangster Anandpal Singh ) केे छोटे भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की ( Vicky ) को सोमवार को अपर जिला एवम सेशन न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आगामी पेशी के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस ( nagaur police ) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील नजर आया।
थानाप्रभारी पर फायरिंग मामले में है आरोपी ( nagaur news )

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में जसवंतगढ़ थानाप्रभारी पर हुई फायरिंग मामले में रूपेंद्रपाल सिह आरोपी है। उस पर राजकार्य में बाधा का मामला भी इसी दौरान दर्ज किया गया था। मामले में दौसा की जेल से रूपेंद्रपाल सिंह को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बख्तरबंद गाड़ी में शहर स्थित एडीजे न्यायालय लाया गया।
न्यायाधीश ने आगामी पेशी के दिए आदेश


जानकारी के अनुसार इस दौरान अन्य आरोपी पेश नहीं हुए। मामले के गवाह जसवंतगढ़ के तत्कालीन थानाप्रभारी लादूसिंह भी उपस्थित हुए। पेशी में रूपेंद्रपाल व गवाह रामप्रसाद के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद न्यायाधीश ने आगामी पेशी के आदेश दिए।

Hindi News / Nagaur / गैंगस्टर आनन्दपाल का छोटा भाई विक्की हुआ न्यायालय में पेश, कोर्ट परिसर बना छावनी

ट्रेंडिंग वीडियो