scriptगणेश महोत्सव शुरू, जगह-जगह हो रहे आयोजन , गणपति के जयकारों से गूंज उठा नागौर शहर | Patrika News
नागौर

गणेश महोत्सव शुरू, जगह-जगह हो रहे आयोजन , गणपति के जयकारों से गूंज उठा नागौर शहर

नागौरSep 08, 2024 / 07:10 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
1/12
नागौर. नागौर शहर सहित जिले भर में शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इस मौके पर लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में भी प्रथम पूज्य गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की। अब अगले दस दिन तक जिले के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार जिले में गणेश चतुर्थी को लेकर विशेष उत्सव का माहौल बना हुआ है। मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों के भी अच्छी संया में बिक्री होने से चेहरे खिले हुए हैं।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
2/12
शोभायात्रा निकालकर लाए प्रतिमाएं
शनिवार को शहर भर में सुबह से देर रात तक गणेशोत्सव की धूम रही। गणेश उत्सव के प्रथम दिन परंपरागत तरीकों के साथ ही गजानन भगवान को घरों और पण्डालों में स्थापित किया गया। शुभ मुहूर्त में स्थापना कर पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पहले दिन स्थापना से पूर्व गजानन भगवान की डीजे के साथ शोभायात्रा भी निकाली। कई स्थानों पर लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरया..आया रे आया बप्पा मोरया... गीतों की धुन पर गणपति को लाए और स्थापना की।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
3/12
। शहर के सबसे प्रसिद्ध गणेश बावड़ी, नया दरवाजा, नकास दरवाजा, तुलसी चौक, किले के गणेश जी, गणेश वाटिका इंदिरा कॉलोनी आदि गणेश मंदिरों में विशेष सजावट की गई। अमर राजपूत छात्रावास के युवाओं सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों के गणेश भक्त शोभायात्रा के साथ प्रतिमाएं लेकर गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति के जयकारे लगाकर शहर को गूंजायनमान कर दिया। शहर के प्रमुख मार्गों पर ‘गणपति बप्पा मोरिया’ ‘देवा हो देवा गणपति देवा’ के जयकारे लगाए। रात को नकास दरवाजा व नया दरवाजा गणेश मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
4/12
नागौर. सर्वेश्वर महादेव मंदिर तुलसी चौक।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
5/12
गणेश बावड़ी में भरा मेला, जगह-जगह हुई मूर्ति स्थापना : गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर कुहारी दरवाजे के बाहर स्थित गणेश बावड़ी मंदिर में शनिवार को पारंपरिक मेला आयेाजित हुआ, जिसमें भक्तों ने सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक दर्शन किए। मंदिर प्रबंधक अशोक मिश्रा ने बताया कि देर रात तक मेला जारी रहा। 
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
6/12
रात 12.15 बजे आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद 101 किलो मोदक प्रसाद का भोग लगाया गया। इससे पूर्व पंडित कैलाश गुरु ने गणेश भगवान का भव्य शृंगार किया। इसी प्रकार गणपति नवयुवक मंडल राठौड़ी कुआं की ओर से मोहल्ले में गणपति की स्थापना की गई। मोहल्लेवासियों ने भगवान गणपति की सामूहिक आरती का कार्यक्रम आयोजित किया।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
7/12
 10 दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव में रात्रि कालीन अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन मोहल्ले के युवाओं की ओर से किया जाएगा। इसी प्रकार राठौड़ी कुआं में ही अन्य स्थान पर पंडित अजय शर्मा ने विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की। इस दौरान पायल शर्मा, सावित्री देवी, सरस्वती, किरण देवी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
8/12
 शहर के बालवा रोड स्थित डॉ. भीमराव अबेडकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कॉलोनीवासियों की ओर से गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। कॉलोनी की विकास समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु ने बताया कि शाम को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई। इसके बाद बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
9/12
मिठाई और फूलों की दुकानों पर रही भीड़: गणेश चतुर्थी के मौके पर मिठाइयों और फूलों की दुकान पर भी भीड़ देखी गई। विशेषकर गणेशजी को प्रिय लड्डुओं और मोदकों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। सड़क के किनारे लगी फूलों की दुकानों पर गेंदा और गुलाब के फूलों की सबसे अधिक मांग रही।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
10/12
चेनार में प्रतिमा स्थापितचेनार जगावता गणेश महोत्सव समिति की ओर से हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की गाज बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ कर स्थापना की गई। गणेश महोत्सव के प्रभारी लोकेश टाक ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष गणेश महोत्सव समिति द्वारा 10 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पारंपरिक डांडिया, गरबा, नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला, विचित्र वेशभूषा, यूजिकल चेयर, जागरण, खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंडित मधुसूदन शास्त्री की ओर से विधि विधान से पूजा कर गणेश की प्रतिमा को विराजमान किया गया। इस दौरान जियाराम टाक, पापालाल, मुकेश, आत्माराम, रामकिशोर, हीरालाल, सुभाष, नरेंद्र, बालकिशन, फूलचंद, सुनील, बिरधीचंद, मनप्रीत, चंपा, सरोज, शारदा, पप्पी, गुलाबी, कुसुम, कविता, सोनू, लूणी, खुशबू, पार्वती, ललिता, बिंदु आदि महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी प्रकार शहर के शिव कॉलोनी में महिला मंडली की ओर से गणपति की स्थापना की गई। जिसमें बबीता बेनीवाल, सरिता, पूजा, मुन्नी, नैनी, कमल, सुनीता तथा बबीता भांभू सहित अनेक महिलाएं और भक्तगण मौजूद रहे।
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
11/12
नागौर शहर सहित जिलेभर शनिवार को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करते पहुंचे। घर-घर पर गजानन की स्थापना की गई। गजानन की प्रतिमाओं को अलग-अलग पाण्डाल बनाकर उनमें विराजमान किया गया। इन सभी जगहों पर युवा और बच्चे ही नहीं बुजुर्गों ने भी पहुंचकर पूजा-अर्चना की। नागौर शहर में गजानन की मूर्तियों को डीजे के साथ इन पाण्डालों में लाया गया। अब अनंत चतुर्दशी तक यहां विविध आयोजन किए जाएंगे। नागौर शहर के मच्छियों का चौक में गजानन की आरती करते क्षेत्रवासी। 
Ganesh Mahotsav begins, events are being organized at various places, Nagaur city echoes with the cheers of Ganpati.
12/12
जिलेभर में धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी तक आयोजित होंगे विविध आयोजन

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / गणेश महोत्सव शुरू, जगह-जगह हो रहे आयोजन , गणपति के जयकारों से गूंज उठा नागौर शहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.