नागौर

सड़क सुरक्षा का गांधीवादी तरीका: गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

नागौर. नेहरू युवा केंद्र नागौर की ओर से 17 से 23 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत युवाओं ने शनिवार को शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर गांधीवादी तरीके से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

नागौरJan 19, 2025 / 02:16 pm

Ravindra Mishra

नागौर. बिना हेलमेट वाले चालकों को फूल देकर समझाइश करते स्वयंसेवक। 

सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
नागौर. नेहरू युवा केंद्र नागौर की ओर से 17 से 23 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत युवाओं ने शनिवार को शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर गांधीवादी तरीके से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। यह दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। साथ ही यह जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद करता है। इस कार्यक्रम में नागौर यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों की जानकारी, जागरूकता रैली आदि गतिविधियां की जाएंगी।

डेह.कस्बे के कुंजल माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे आयुर्वेद विभाग एवं राजस्थान सरकार की ओर से 10 दिवसीय क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में शनिवार को करीब 200 मरीज को चिकित्सा परामर्श एवं औषधि दी गई। शिविर प्रभारी डॉ.दिनेश फुलवारिया ने बताया कि पाइल्स, फिस्टुला, फिशर के 9 मरीजों की क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा की गई। डॉ.पंकज पोटलिया, डॉ.प्रेमप्रकाश, डॉ.हमीद छिम्पा, डॉ नवीन, डॉ.मुकेश कुमावत, डॉ.गजेंद्रसिंह, डॉ.नरेंद्र पंवार आदि ने मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में काफी संख्या में मरीज आए जिसमें अग्निकर्म विशेषज्ञ डॉ. संत प्रसाद त्रिपाठी ने लगभग 30 मरीजों की अग्निकर्म, विद्धकर्म एवं रक्तमोक्षण आदि विधियों से चिकित्सा की।

Hindi News / Nagaur / सड़क सुरक्षा का गांधीवादी तरीका: गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.