नागौर. हनुमानबाग में करवा चौथ पर शृंगारकर पूजन करती महिलाएं
2/11
नागौर. करवा चौथ पर बंशीवाला मंदिर के पास पूजन करती महिलाएं।
3/11
चौथ माता से मांगा सुहाग की दीर्घायु का आशीष
4/11
करवा चौथ का पर्व: चन्द्रमा को अर्घ्य देकर किया पूजन
5/11
नागौर. इंदिरा कॉलोनी में करवा चौथ पर सामूहिक रूप से पूजन करती महिलाएं।
6/11
नागौर. अखण्ड सौभाग्य की कामना से सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ पर्व उत्साह से मनाया।
7/11
महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना को लेकर दिन भर निराहार व्रत रखा।
8/11
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने अमर सुहाग की कामना से चौथ व्रत रखा। महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी और पति के साक्ष्य में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर अखण्ड सौभाग्य की कामना की
9/11
इस दौरान महिलाओं ने जल भी ग्रहण नहीं किया। शाम को सामूहिक रूप से चौथ माता की कथा सुनी। चन्द्रमा को अर्घ्य देकर पूजन किया। इस दौरान कई महिलाओं ने अपने पति की फोटो देखकर चंद्रदेव को अर्घ्य दिया और पूजन किया।
10/11
शहर के नया दरवाजा, हनुमानबाग, ताऊसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड, बालवा रोड हाउसिंग बोर्ड, इंदिरा कॉलोनी, हनुमानबाग एवं बंशीवाला मंदिर के पास के क्षेत्रों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन किया। छलनी से चंद्र देव के दर्शन कर किए। इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार से सजी रहीं। महिलाओं ने बंशीवाला मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया।
11/11
बाजारों में दिनभर महिलाएं खरीदारी करती रहीं। सजने-संवरने के लिए सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री खरीदी। पतियों ने पत्नियों को उपहार देने के लिए सोना, चांदी के आभूषण, उनकी पसंद के उपहार खरीदे।