scriptराजस्‍थान के इस शक्तिपीठ में देशभर से आते हैं श्रद़धालु | Famous Dadhimati Mata Temple in Nagaur | Patrika News
नागौर

राजस्‍थान के इस शक्तिपीठ में देशभर से आते हैं श्रद़धालु

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 16, 2018 / 11:07 pm

Rudresh Sharma

 Devotees in the temples with mirtha crying, the devotees reaching for the huge crowd of devotees, visiting the mother

mata rani

जायल . शक्ति पीठ गोठ मांगलोद स्थित दधिमथी माता मन्दिर मे चल रहे नवरात्रा मेले को लेकर बुधवार को माता की सवारी निकाली गई, सप्तमी की सवारी देखने देश भर सहित आसपास के गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, देर शाम निज मन्दिर मे विशेष पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ माता की सवारी रवाना हुई, नाचते गाते हुए सैंकड़ों श्रद्धालु माता के जयकारे व भजन कीर्तन करते हुए सवारी में शरीक हुए, कपाल कुण्ड पर माता की सवारी के पहुंचते ही परिसर माता के जयघोष के गुंजायमान हो उठा, विशेष पूजा अर्चना आरती व दीपदान कर श्रृद्धालुओं ने माता से सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई.
अखण्ड पाठ के लिए देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

नवरात्रि के दौरान अखण्ड आराधना करने देश भर से श्रद्धालु मन्दिर पहुंचते है, अखण्ड देवी पाठ व पुजा अर्चना के लिए नवरात्रि के दौरान स्थाई निवास कर मां दधिमथी की आराधना करते हैं, माता के दर्शन लाभ के लिए रौजाना सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, सप्तमी पर निकलने वाली माता की सवारी का दर्शन लाभ के लिए दूरदराज के साथ ही बड़ी तादाद में स्थानीय श्रद्धालु भी माता के मंदिर पहुंचते है, एेसी मान्यता है कि कपाल कुण्ड में स्नान करने से चर्म रोग सहित असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है,

Hindi News / Nagaur / राजस्‍थान के इस शक्तिपीठ में देशभर से आते हैं श्रद़धालु

ट्रेंडिंग वीडियो