नागौर

नागौर बाइपास रोड के पास होगा एमडीएच पार्क का विस्तार

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरAug 25, 2018 / 12:18 pm

Dharmendra gaur

नागौर बाइपास रोड के पास होगा एमडीएच पार्क का विस्तार

तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस मीणा ने देखा मौका, जिला कलक्टर ने आवंटित की है 9 बीघा भूमि
नागौर. बाइपास रोड स्थित एमडीएच पार्क का विस्तार करने के लिए जल्द एमओयू हो सकता है। जिला कलक्टर की ओर से आवंटित नौ बीघा जमीन को लेकर तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस अवधेश मीणा ने शनिवार को नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी के साथ जमीन का मौका देखा। मीणा ने नागौर पटवारी निर्मला व नगर परिषद कर्मचारियों से पार्क विस्तार के लिए उपलब्ध जमीन की जानकारी ली। जिला कलक्टर के आदेश पर टाउन हॉल के पास नौ बीघा भूमि का आवंटन पार्क विस्तार के लिए किया गया है। राजस्व विभाग टीम की ओर से कोर्ट स्टे से मुक्त नौ बीघा जमीन चिह्नित करने के बाद एमडीएच के साथ नगर परिषद की ओर से एमओयू कर पार्क का विस्तार किया जाएगा।


विवादों में रही है यह जमीन
टाउन हॉल के बीच स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला कोर्ट में चल रहा है। जमीन को लेकर सभापति सोलंकी व पार्षदों ने तत्कालीन कलक्टर राजन विशाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की थी। गत मई में सोलंकी ने आरोप लगाया था कि एमडीएच पार्क के पास स्थित भूमि के मामले में उच्च न्यायालय के निर्णय के संदर्भ में कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करने के लिए विधिक सलाहकार ने आवेदन तैयार किया था लेकिन तत्कालीन आयुक्त ने अतिक्रमी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए उस पर हस्ताक्षर नहीं किए। न्यायालय में तीन तारीख पेशी गुजर जाने के बाद भी आयुक्त ने प्रार्थना पत्र फाइल नहीं किया और ही हस्ताक्षर किए।


पहले हटाया था अतिक्रमण
शहर के बीकानेर रोड स्थित टाउन हॉल के पास जून 2016 में तहसीलदार व नगर परिषद की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर 10 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था। तत्कालीन तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ की मौजूदगी में दस्ते ने भूखंड पर दो कमरे, छप्पर तथा दीवार को जेसीबी से तोडकऱ निर्माण सामग्री जब्त की थी। पूर्व में न्यायालय का स्टे होने के बावजूद भी अतिक्रमी द्वारा निर्माण कराए जाने पर कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण दस्ते ने निर्माण किए गए सभी कार्य को हटा दिया था।

Hindi News / Nagaur / नागौर बाइपास रोड के पास होगा एमडीएच पार्क का विस्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.