नागौर

सरकारी छूट के बाद भी ‘ लूट ‘ पर अड़े बकायादार, वसूलने 85 करोड़ पर नहीं मिल रहा कोई तोड़

सरकार की बकाया रकम ठेकेदार चुकाना ही नहीं चाहते । लाखों का ब्याज ही नहीं मूल रकम तक में भारी छूट के बाद भी ठेकेदार राशि जमा कराने के नाम पर ठेंगा दिखा रहे हैं।

नागौरDec 28, 2024 / 07:11 pm

Sandeep Pandey

पांच महीने में सिर्फ 20 लाख जमा

एक्सक्लूसिव
नगौर. सरकार की बकाया रकम ठेकेदार चुकाना ही नहीं चाहते । लाखों का ब्याज ही नहीं मूल रकम तक में भारी छूट के बाद भी ठेकेदार राशि जमा कराने के नाम पर ठेंगा दिखा रहे हैं। आलम यह है कि एमनेस्टी योजना के तहत दी गई छूट में मात्र तेरह ठेकेदारों ने केवल बीस लाख रुपए जमा कराए। सरकार खुद अपने बकाया की ही रिकवरी नहीं कर पा रही। इस चालू वित्तीय वर्ष को भी जोड़ लें तो ठेकेदारों पर सरकार का बकाया 85 करोड़ के पार जा पहुंचा है। मजे की बात यह कि अवैध शराब की रोकथाम में टॉप पर रहे नागौर आबकारी विभाग को अपने ही बकायादारों से संघर्ष करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार बकायादारों में अधिकांश की प्रोपर्टी/सम्पत्ति कुर्क करने के बाद आबकारी विभाग इन्हें नीलाम करने की सोच रहा है। नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले के करीब 185 ठेकेदारों पर 85 करोड़ से अधिक का बकाया जा पहुंचा है। करीब बारह-तेरह साल के बकाया को देखें तो केवल 25 की अचल सम्पत्ति कुर्क हो पाई है, कुछ के खाते में जमा रकम पर भले ही आबकारी विभाग ने अपना दावा कर दिया पर असलियत यह है कि अधिकांश बकायादारों के खाते ही खाली मिले। आबकारी विभाग खुद अपनी रकम वसूलने में फंस सा गया है। कई ठेकेदारों के नाम कोई सम्पत्ति नहीं निकली तो उनके परिवार की सामूहिक सम्पत्ति कुर्की करने लग गया। भले ही ये अभी नीलाम ना हों पर इनकी बिकवाली नहीं हो सकेगी।
सूत्रों का कहना है कि ऐसी कई सम्पत्तियां भी आबकारी विभाग ने कुर्क कर ली है। हालांकि वसूली का अभियान एमनेस्टी की योजना के बावजूद सुस्त है। एमनेस्टी योजना 31 दिसम्बर को खत्म होने वाली है। योजना के तहत ठेकेदारों को ब्याज माफी समेत अन्य लाभ दिए जा रहे हैं , बावजूद इसके सिर्फ बीस लाख रुपए ही जमा हो पाए। जाहिर सी बात है कि ठेकेदार सरकार का बकाया जमा कराना चाहते ही नहीं हैं। अयोध्या के ठेकेदार राजेश निगम ने करीब चौदह साल पहले ठेके लिए फिर बकाया कर फरार हो गया। यूं तो बकाया सौ करोड़ से भी अधिक है पर एमनेस्टी योजना के तहत मिल रही छूट के चलते यह करीब 25 करोड़ हो गया। हर साल इसे यह फायदा मिलता भी है पर एक रुपए जमा नहीं हो पाए।
पांच महीने से बकायादारों को दी राहत

करीब पांच महीने पहले अगस्त में एमनेस्टी योजना आबकारी विभाग ने जारी की है। इसके तहत 31 मार्च 2018 तक के सभी बकाया मामलों में केवल एक चौथाई राशि जमा करानी होगी। बकायादार से किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा। यानी मूल बकाया राशि का तीन-चौथाई मय ब्याज माफ। इसके अलावा एक अप्रेल 2018 से 31 मार्च 2022 तक मूल बकाया में पचास फीसदी की छूट दी गई है। यानी सिर्फ बिना ब्याज के आधा ही जमा कराना है। एक अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2024 तक बकाया राशि पर ब्याज पूरा माफ किया गया है।
इस तरह बढा बकाया…

वर्ष 2011 से 2018 तक के कुल पांच ठेकेदारों पर करीब 25 करोड़ 25 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। इसमें सर्वाधिक बकाया अयोध्या निवासी राजेश पर है। वर्ष 2018 से 2022 तक के 81 मामलों में ठेकेदारों पर 28 करोड़ 35 लाख का बकाया है। पिछले वर्ष 2022 और 2023-24 के 29 प्रकरण में 15 करोड़ तो अभी के चालू वर्ष के बकाया को भी जोड़ लें तो यह 85 करोड़ से ऊपर जा पहुंचा है। आबकारी विभाग पिछले दो-ढाई साल से वसूली पर जोर लगा रहा है। बार-बार नोटिस, कुर्की के साथ एमनेस्टी योजना में भारी छूट देने के बाद भी सरकार के हाथ कुछ नहीं जा पा रहा।
आंकड़ों पर नजर

-31 मार्च 2018 तक बकाया 25 करोड़ 25 लाख

-1 अप्रेल 2018 से 31 मार्च 2022 तक बकाया-28 करोड़ 33 लाख

-वित्तीय वर्ष 2022-23 तक बकाया छह करोड़ 31 लाख
-इसके अलावा 23-24 व 24-23 का बकाया जोड़ें तो कुल बकाया 85 करोड़ से अधिक हो गया

इनका कहना

25 बकायादारों की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है। सभी को नोटिस जारी कर अब नए सिरे से वसूली की जा रही है। परिवार की सम्पत्ति को भी इसी दायरे में लिया गया है।
-मनोज बिस्सा, जिला आबकारी अधिकारी, नागौर।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / सरकारी छूट के बाद भी ‘ लूट ‘ पर अड़े बकायादार, वसूलने 85 करोड़ पर नहीं मिल रहा कोई तोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.