नागौर

उद्यमियों ने अधिकारी को बताई रीको एरिया की समस्याएं

Nagaur. रीको क्षेत्रीय प्रबन्धक से मिले उद्यमी

नागौरAug 14, 2021 / 12:00 am

Sharad Shukla

Nagaur. New Rico Area Development Committee and Laghu Udyog Bharati officials interacting with Rico Regional Manager

नागौर. न्यू रीको क्षेत्र विकास समिति एवं लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रबन्धक राधाकिशन गुप्ता से मुलाकात कर विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। गुप्ता के नागौर का पदभार संभालने के मौके पर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक गुप्ता ने कहा कि वह व्यापारियों के साथ मिलकर सभी समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करेंगे। जायल एवं नागौर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने रीको आईआईडी क्षेत्र व पुराने रीको क्षेत्र की समस्याएं बताई। गोगेलॉव क्षेत्र में इसके लिए स्थिति बनाकर भूखण्ड आवंटन किए जाने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया। इसमें न्यू रीको क्षेत्र विकास समिति के महामंत्री रामरतन बिश्नोई, बजरंग कुमावत, शिवकरण डेलू, हरिराम धारणियां व कैलाश आदि मौजूद थे।
जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में चर्चा
नागौर. साक्षरता एवं सतत शिक्षा कार्यालय में ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘पढऩा लिखना अभियान’ के अंतर्गत 28 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा परिणाम तैयार करने के संदर्भ में कार्यशाला में ब्लॉक साक्षरता प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का परीक्षा परिणाम की तैयारी के लिए आमुखीकरण किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मोहना राम एवं सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास रॉयल ने विभागीय सूचनाएं सही एवं निर्धारित समय सीमा में देने के निर्देश दिए। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के प्रतिनिधि चंपालाल कुमावत ने परीक्षा परिणाम निर्धारित प्रारूप में निर्देशानुसार तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही उपस्थित संभागियों को आ रही बाधाओं का समाधान प्रस्तुत किया। परीक्षा परिणाम प्रविष्टि के 50 कॉलम के प्रपत्र में सूचनाएं सही दर्ज करने का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। इसमें ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कुचामन सिटी से लक्ष्मण शर्मा एवं नितेश सर्वा, डेगाना से हड़मान राम एवं दिलीप सिंह, डीडवाना से जगदीश प्रसाद एवं अफसार अली, जायल से अखराज पारीक एवं प्रमोद टाक, खींवसर से मेघाराम, लाडनूं से अब्दुल हमीद भाटी एवं रामदेव भाटी, मकराना से दीपाराम एवं अब्दुल लतीफ, मेड़ता से डॉ. रामरतन लटियाल, मौलासर से प्रवीण कुमार थालोड़, मूंडवा से नरसिंह राम, नावां से केदारमल शर्मा एवं भैरूचंद शर्मा, परबतसर से महावीर प्रसाद, रियांबड़ी से भगवती लाल टेलर एवं रामकिशोर टेलर, मकराना से खेमराज सिंह, कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार जांगिड़ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद आचार्य उपस्थित आदि मौजूद थे।

Hindi News / Nagaur / उद्यमियों ने अधिकारी को बताई रीको एरिया की समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.