सड़क निर्माण के साथ ही एनएच की ओर से फोरलेन सड़क के दोनों तरफ एवं बीच में डिवाइडर पर सुरक्षा रेलिंग लगाई गई थी, जिसे दुकानदारों व व्यवसायियों ने जगह-जगह से तोड़कर गायब ही कर दिया।
2/7
रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने फुटपाथ पर कब्जा करके सड़क पर रखा गया सामान।
3/7
डेह रोड पर सड़क के साइड में लगाई गई रैलिंग तोड़कर सड़क पर डाली गई बजरी।
4/7
दुकानदारों ने रैलिंग को मनमर्जी से तोड़कर फुटपाथ भी बंद कर दिया है।
5/7
दोनों तरफ डबल सडक़ होने के बावजूद अतिक्रमण होने से यहां कई बार दुपहिया वाहन निकलने जितनी जगह नहीं रहती है। सडक़ के बीच प्राइवेट बसें खड़ी हो जाती हैं और आधी सड़क पर दुकानों का सामान व वाहन खड़े होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदहाल रहती है। इसके बावजूद यातायात पुलिस भी यहां ध्यान नहीं देती।
6/7
रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने फुटपाथ पर कब्जा करके सड़क पर रखा गया सामान।
7/7
नियमित देखभाल व साफ-सफाई नहीं होने से झाडि़यां सड़क पर आ गई हैं।