सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों को किया पाबंद
3/5
नागौर @ पत्रिका. शहर में व्यास कॉलोनी व शारदापुरम् के बीच आवंटित पत्रकार कॉलोनी व आसपास की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार को नगर परिषद का पीला पंजा चला।
4/5
नगर परिषद आयुक्त रामरतन चौधरी के नेतृत्व में एईएन मकबूल, जेईएन रामभरोस, एटीपी कौशल कुमार सहित कर्मचारी जयसिंह, रामकिशोर मुण्डेल आदि की टीम ने पत्रकार कॉलोनी की जमीन व आसपास बिना अनुमति काटे गए भूखंडों को हटाकर मौके पर नगर परिषद की सपत्ति का बोर्ड लगवाया और अतिक्रमियों को पाबंद किया।
5/5
यहां पट्टियां रोपकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। इस मौके पर कोतवाली थाने के सीईओ वेदपाल शिवरान भी जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।