नागौर

Video : ‘कलक्टर साहब, अतिक्रमण तो हटा नहीं अतिक्रमियों ने खेती जरूर कर ली’

नागौर के साडोकन व मूण्डवा तहसील क्षेत्र के खुडख़ुड़ा कलां में अंगोर व गोचर भूमि पर अतिक्रमण का मामला- दस साल पहले हाईकोर्ट दे चुका है अतिक्रमण हटाने के आदेश

नागौरAug 20, 2021 / 10:01 am

shyam choudhary

Encroachment on Angor land in Nagaur’s Sadokan and Khudkhuda

नागौर. ‘कलक्टर साहब, 12 जुलाई 2021 को आपने आश्वासन दिया कि हरकाराम जी आपका अतिक्रमण हटाने का काम तो रहा है, दो पुलिस जाप्ते की टुकडिय़ां तैयार की है, किन्तु सवा महीना बीत गया, काम तो हुआ नहीं, अपितु अतिक्रमियों ने अंगोर भूमि, गोचर भूमि पर काश्त जरूर कर ली है एवं नए मकानों का निर्माण, चार दीवार वगैरहा भारी मात्रा में हो गई है। आपसे हाथ जोडकऱ निवेदन है साहब, अतिक्रमण हटवा दो – हरकाराम।’
पिछले करीब 12 वर्षों से साडोकन में अतिक्रमण हटवाने के लिए नागौर कलक्ट्रेट से लेकर जोधपुर हाईकोर्ट तक के चक्कर काटने वाले हरकाराम ने गुरुवार को जिला कलक्टर की जनसुनवाई में औपचारिक भाषा में ज्ञापन लिखकर देने की बजाए साडोकन के हरकाराम ने जिला कलक्टर को यह बात एक कागज पर लिखकर दी।
इसी प्रकार पिछले 9 साल से गोचर व अंगोर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए खुडख़ुड़ा कलां के प्रेमाराम मेघवाल ने भी गुरुवार को फिर ज्ञापन सौंपा। प्रेमाराम ने ज्ञापन के माध्यम से कलक्टर को बताया कि ‘नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 13 जुलाई 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर उपखंड मजिस्ट्रेट, मूण्डवा तहसीलदार एवं खनि अभियंता को अतिक्रमण हटाने व पट्टे निरस्त करने के आदेश जारी किए थे, जिस पर तो कोई कार्रवाई हुई नहीं, उल्टा अतिक्रमियों ने खरीफ फसलों की बुआई कर दी।’ प्रेमाराम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मूण्डवा तहसीलदार, आरआई व पटवारी को लेकर गांव आए तो उसने मौके पर ले जाकर वस्तुस्थिति बताई, लेकिन उन्होंने न तो पट्टों को निरस्त किया और न ही अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
सुनवाई नहीं हुई तो गांधीजी का लिया सहारा
साडोकन के हरकाराम व खुडख़ुड़ा के प्रेमाराम पिछले कई वर्षों से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर महीने नागौर पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर दोनों ने गांधीजी के समक्ष अपनी मांग रखी। गुरुवार को दोनों ने एक बैनर छपवाकर गांधीजी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर सहयोग की अपील की।
अधिकारी बने चिकने घड़े
दोनों ही परिवादियों ने बताया कि ऐसा नहीं है कि जिला कलक्टर उनकी मांग को अनसुना करते हैं, वे जैसे ही कलक्टर के सामने जाते हैं, कलक्टर हाथों-हाथ सम्बन्धित अधिकारियों से उनकी शिकायत को लेकर बात करते हैं तथा कार्रवाई के लिए सख्ती से निर्देश भी देते हैं, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं। जिला कलक्टर कार्रवाई को लेकर कई बार लिखित में निर्देश जारी कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी चिकने घड़े बने हुए हैं।

Hindi News / Nagaur / Video : ‘कलक्टर साहब, अतिक्रमण तो हटा नहीं अतिक्रमियों ने खेती जरूर कर ली’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.