नागौर

वीडियो : नागौर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल फितर, ईदगाहों में हुई विशेष नमाज

नमाज के बाद जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम बंधुओं को दी ईद की मुबारकबाद

नागौरApr 11, 2024 / 09:57 am

shyam choudhary

Eid ul Fitr being celebrated with pomp in Nagaur

नागौर. पवित्र महीने रमजान का महीना खत्म होने के बाद आज यानी गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार नागौर जिला मुख्यालय के साथ जिले भर में अकीदत एहतराम और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर नागौर शहर में ईद की विशेष समाज ईदगाह दरगाह और जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर अदा की गई। इससे पहले बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान महीने के आखिरी रोजे की इफ्तार की, वहीं देर रात तक खरीदारी का दौर चला।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wmww4
अलग अलग जगह हुई नमाज
ईद के मौके पर सर्किट हाउस के पास स्थित ईदगाह, मूण्डवा रोड स्थित ईदगाह, बड़े पीर साहब की दरगाह, सूफी साहब की दरगाह, डोडी की दरगाह लोहारपुरा सहित अन्य जगहों पर अलग-अलग समय के मुताबिक ईद की विशेष नमाज अदा की गई। नजाज के बाद खीर और सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह किया गया। वहीं ईद को लेकर युवा बच्चे बुजुर्ग सहित महिलाओं में काफी उत्साह भी नजर आया। नमाज के बाद जनप्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट रोड पर पार्क के आगे मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी।

Hindi News / Nagaur / वीडियो : नागौर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल फितर, ईदगाहों में हुई विशेष नमाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.