1/6
नागौर जिले में सर्दी ने अब अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया।
2/6
शनिवार को नागौर सहित आस-पास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा।
3/6
सर्दी बढ़ने से स्कूलों में जा रहे बच्चों को अब अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही।
4/6
हालांकि धूप निकलने से राहत भी मिल रही। शनिवार को नागौर शहर में न्यूनतम पारा 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
5/6
लोगाें की दिनचर्या में भी बदलाव आ गया। कई हिस्सों के लोग सुबह गलन अधिक होने से घरों के बाहर देर से निकले और शाम को जल्द लौट गए।
6/6
सुबह शहर की सड़कों पर कोहरे के बीच दिखे नजारे।
Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / सर्दी का नागौर में असर : सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा, पारा @ 6.7