ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ( Coronavirus In Nagaur ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में यूटीबी के तहत चिकित्सकों के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक चिकित्सक गुरुवार शाम 5:00 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ईमेल आईडी cmhonag@gmail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
…दूरभाष पर सूचित कर दिया जाएगा गुरुवार शाम को 5:00 बजे तक आए आवेदनों पर विचार करने के बाद विभाग की ओर से जिन चिकित्सकों का चयन होगा, उन्हें दूरभाष पर सूचित कर दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी आवेदन करता विशेष रुप से ध्यान रखेंगे वे अपने आवेदन व्यक्तिगत रूप से लेकर उपस्थित नहीं होएं। यह निर्णय कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की रोकथाम को लेकर किया गया है।
इधर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जायजा दूसरी ओर जिला कलक्टर ने जरूरतमंद वर्ग के लिए भोजन व्यवस्था करने के लिए जिलेभर में की गई व्यवस्थाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए तैयार की गई लिस्टिंग के आधार पर ही जरूरतमंद वर्ग को परिवार में सदस्यों की संख्या तथा आवश्यकता अनुसार ड्राइ राशन किट वितरित किए जाएं। साथ ही सिंगल व्यक्ति को पैकेज्ड फूड पैकेट भी वितरित किए जाएं। कलक्टर ने जरूरतमंद वर्ग को दिए जाने वाले ड्राइ राशन किट तथा पैकेज्ड फूड पैकेट की प्रगति रिपोर्ट सही आंकड़ों के साथ प्रतिदिन शाम को जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।