नागौर

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक पानी के साथ अवैध खनन व टूटी सड़कों से परेशान जनप्रतिनिधियों नेे अफसरों को घेरा

Oct 05, 2024 / 06:53 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/9
खींवसर विकास अधिकारी को लताड़ते सांसद बेनीवाल
2/9
सांसद ने बीडीओ को फटकारासांसद हनुमान बेनीवाल व जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी को आरएलपी के जिला परिषद सदस्य दिनेश गोदारा ने शिकायत दी कि खींवसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में वॉइस रिकॉर्डर वाले कैमरे लगाकर कार्मिको को तंग किया जा रहा है। स्टेशनरी खरीद करने के टेंडर में मनमर्जी करके पंचायतों को बीडीओ की चहेती फर्म से स्टेशनरी खरीद करने का दबाव बना रहे हैं। इस पर सांसद ने बीडीओ को बैठक में खड़ा करके काफी लताड़ लगाई, वहीं जिला प्रमुख ने उनके रवैए पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ को जांच के आदेश दिए।
3/9
नागौर. पानी का कनेक्शन नहीं हुआ, उस पर सड़क और खोद दी। अब ना सड़क सही हो रही ना ही पानी मिल रहा है। यही हाल अवैध खनन का है जो खुलेआम जारी है। उसे रोकने के तमाम जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हैं। कुछ इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुक्रवार को जिला परिषद की साधारण सभा हुई। परिषद सभागार में हुई इस बैठक में उम्मीद से कम पहुंचे जनप्रतिनिधि तो गुल हुई लाइट के बीच शिकायतों का शोर रहा, विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देने की गलियां तलाशते रहे। मामला खनन का हो या फिर बिजली/पानी का, हर बार अफसर ही घिरते दिखे।
4/9
बैठक में सांसद हनुमान बेनीवाल व जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने खींवसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से वॉइस रिकॉर्डर कैमरे लगाने पर जमकर लताड़ा। असल में साधारण सभा एक साल बाद होने पर नाराजगी सामने आई तो कहीं सदस्य इस बात को लेकर असंतुष्ट दिखे कि पिछले दो-तीन साल में जो भी यहां वादा या घोषणा की गई वो पूरी नहीं हुई । जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि विभागीय अधिकारी बैठक में उठने वाले सवालों के जवाब देकर रस्म पूरी करते हैं। स्थिति में कोई बदलाव नहीं आता। हर बार मुद्दा उठाते ही झूठे आश्वासन से अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को झटक देते हैं।
5/9
काम की जांच हो: सेनजिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सेन नें गत कार्यकाल में खर्च किए गए 75 लख रुपए की राशि से करवाए गए काम की जांच करवाने की मांग की। उन्होंने किसानों के लिए तारबंदी की लॉटरी प्रक्रिया को हटाकर ’ पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर स्वीकृत करने तथा आबादी क्षेत्र में टांका निर्माण की स्वीकृतियां देने की मांग रखी। मूंडवा चौराहा से गोगेलाव तक फ ोरलेन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग रखी । सेन ने कहा कि मूंडवा क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक के घर पर हुई चोरी का खुलासा तत्काल होना चाहिए। जिले में पुलिस बेहतर काम कर रही है, लेकिन नागौर कोतवाली का ढर्रा बिगड़ा हुआ है। उन्होंने शिक्षा विभाग में डेपुटेशन पर लगे शिक्षकों की जानकारी भी मांगी।
6/9
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी ने की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया । बैठक में जनप्रतिनिधियों व सदस्यों की मांग के अनुरूप विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने फसल बीमा योजना के क्लेम, कॉ-ऑपरेटिव बैक की ओर से मिलने वाले ऋण, बिजली कनेक्शन, बिजली वोल्टेज, पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण करवाने, टूटे बिजली पोल बदलवाने, आबादी के अनुसार पर्याप्त जलापूर्ति करवाने सहित अनेक मुद्दे उठाए।
7/9
इन मुद्दों पर भी रखी बात
बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र व जिले में उनकी ओर से नलकूपों के भेजे गए प्रस्तावों की स्वीकृति की स्थिति पर प्रगति जानी, वही पंचायतों को बिना भेदभाव नरेगा के अंतर्गत कार्य स्वीकृत करने को कहा। जिले में अभियान चलाकर सड़कों के निकट कंटीले झाड़ व बबूल हटाने सहित जनहित के कई मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रमुख ने सांसद का साफा पहनाकर स्वागत किया। बैठक में मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, डीडवाना कुचामन कलक्टर पुखराज सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर चम्पलाल जीनगर ने भी अपनी-अपनी बात रखी। विधायकों ने कहा कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी उनकी बात को गंभीरता से सुने।
8/9
पर्ची सरकार है, कामकाज तो होंगे नहीं-गैसावतबैठक में आए मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि खुद परेशान हैं, उनकी समस्या अधिकारी सुन नहीं रहे। बजट आया नहीं। अफसर कागज देखकर गोलमोल जवाब दे रहे हैं। राज्य की भाजपा सरकार को बने दस महीने हो गए पर कामकाज के हिसाब से कुछ नहीं हुआ। एक साल बाद बैठक हो रही है।
9/9
 सांसद ने किसानों को समय पर फसल बीमा क्लेम नहीं देने तथा बीमित किसानों को फसल बीमा से जुड़े मामलों में भ्रमित करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि से जवाब मांगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में सांसद ने पूरी रिपोर्ट देने को कहा। सांसद ने नागौर से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाले बनाने में भ्रष्टाचार करके गई कंपनी को भुगतान के मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जिला परिषद साधारण सभा की बैठक पानी के साथ अवैध खनन व टूटी सड़कों से परेशान जनप्रतिनिधियों नेे अफसरों को घेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.