वायरल वीडियो में छात्राओं का कहना है कि उन्हें मोबाइल रिचार्ज करवाना था। इसलिए वह सब दुकान पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने आई थी। तभी दुकानदार ने कहा कि I love you बोलो फिर रिचार्ज करूंगा। लड़कियों का आरोप है कि दुकानदार ने उनका हाथ पकडक़र उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर लड़कियों ने हंगामा मचा दिया। दुकानदार बदनामी के डर से दुकान बंद कर भाग निकला। लेकिन लड़कियों ने दुकानदार का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद लड़कियों ने दुकानदार की धुनाई कर उस पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनाते हुए दुकान तक लाई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में पीड़ित लड़कियों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।