scriptधर्म की विजय…धूं-धूं कर जला अहंकार, रामजी के लगे जयकारे | Patrika News
नागौर

धर्म की विजय…धूं-धूं कर जला अहंकार, रामजी के लगे जयकारे

नागौरOct 13, 2024 / 01:08 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
1/10
बड़ी संया में पहुंचे शहरवासी
रावण दहन देखने के लिए बड़ी संया में शहरवासी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग आदि शामिल रहे। नगर परिषद की ओर से शहरवासियों के लिए बैठने के लिए कुर्सियां भी लगवाई गईं।
खेल स्टेडियम में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को जलाने के लिए नगर परिषद की ओर से तार लगाकर रॉकेट से आग लगाने की व्यवस्था की गई, ताकि रॉकेट सीधी पुतलों के नाभि में लगे और पुतले जले। इसके लिए जैसे ही शुभ मुहूर्त में सभापति बोथरा ने एसडीएम भींचर, आयुक्त रिणवा, भाजपा नेता सरोज प्रजापत, हरिराम जाखड़ सहित अन्य पार्षदों की मौजूदगी में रॉकेट (अग्निबाण) को आग लगाई, रॉकेट तार के सहारे आगे जाने की बजाए मौके पर ही फट गया, जिससे हादसा होते-होते बचा। इस दौरान रॉकेट की चिनगारियां अतिथियों को लगी। इसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने बारी-बारी तीनों पुतलों के पैरों में आग लगाकर जलाया। इस बार पुतले चार-पांच मिनट तक जलते रहे। आमतौर पर एक मिनट में पुतले जलकर गिर जाते हैं।
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
2/10
परबतसर विजयादशमी पर शाम 7 बजे खारिया तालाब की पाल तेजाजी मंदिर के पास 51 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
3/10
नागौर शहर में उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया दशहरा, खेल स्टेडियम में रावण दहन देखने उमड़ा शहर
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
4/10
नागौर. नागौर शहर सहित जिलेभर में शनिवार को असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
5/10
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
6/10
 शाम को सवा छह बजे शुभ मुहूर्त में जिला खेल स्टेडियम में रावण सहित कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। जिन्हें देखने के लिए बड़ी संया में शहरवासी स्टेडियम पहुंचे। इससे पहले शहर के हाथी चौक स्थित मंदिर से रामजी की सवारी निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्टेडियम पहुंची। रामजी की सवारी स्टेडियम पहुंचते ही नगर परिषद व शहरवासियों की ओर से आतिशबाजी की गई। 
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
7/10
रबतसर में दशहरा पर्व पर खारिया तालाब भव्य आतिशबाजी के बाद रावण दहन के दौरान धू धू जलता पुतला
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
8/10
गुढ़ासाल्ट में हुआ रावण दहन।
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
9/10
 इसके बाद सभापति मीतू बोथरा, नागौर उपखंड अधिकारी गोविंद भींचर व आयुक्त रमेश रिणवा ने भगवान रामजी की पूजा-अर्चना कर आरती की। इसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए, जिसके साथ ही लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। लोगों ने रावण दहन के बाद आतिशबाजी की और एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं दीं।
Victory of religion...Ego burnt to ashes, Ramji started cheering.
10/10

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / धर्म की विजय…धूं-धूं कर जला अहंकार, रामजी के लगे जयकारे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.