जानकारी के अनुसार रोल कस्बे के सायरपुरा व इंदिरा कॉलोनी के रहवासी पिछले दो माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं आखिरकार बुधवार दोपहर को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ले की महिलाओं ने माताजी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान नाराज महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मटकियां फोड़कर आक्रोश जताया।पिछले दो माह से महिलाएं एक किलोमीटर दूर बनी खेली से पीने का पानी लाने को मजबूर है । पानी की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों के साथ जानवरों के लिए भी पानी का संकट पैदा हो गया है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बाद भी मोहल्ले में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी जल्द पेयजल समस्या समाधान करने का आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं, जिससे आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार दोपहर सड़क पर कंटीली झाड़ियां और पत्थर डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर करीब दो घण्टे तक जाम लगा रहा। इसके चलते सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर रोल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया पर महिलाएं पेयजस समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर अड़ गई। बाद में प्रदर्शनकारियों को हटाकर रास्ता खुलवाया।
पुलिसकर्मी ने किया पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार
पुलिसकर्मी ने किया पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार
प्रदर्शन के दौरान कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस ने अभद्रता व गाली गलौज की । फोन छीन कर विडियो डीलीट करने की कोशिश की। इस संबंध में मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।