scriptVideo : वाह रे सिस्टम, 19 साल पहले ही बता दी मौत, अब हुई मृत्यु तो प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी | Death stated 19 years ago in fake death certificate | Patrika News
नागौर

Video : वाह रे सिस्टम, 19 साल पहले ही बता दी मौत, अब हुई मृत्यु तो प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी

खींवसर तहसील के ढींगसरा गांव का मामला, ग्रामसेवक के डिजीटल हस्ताक्षर से जारी हुआ मृत्य प्रमाण पत्र
 

नागौरSep 07, 2022 / 09:29 pm

shyam choudhary

ढींगसरा निवासी रामनिवास विश्नोई

ढींगसरा निवासी रामनिवास विश्नोई

नागौर. नागौर के ढींगसरा में फर्जी तरीके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर 19 साल पहले मृत्यु बताने का मामला सामने आया है। मृतक का पुत्र पिछले एक महीने अब असली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है, लेकिन कर्मचारी उसे चक्कर कटवा रहे हैं।
ढींगसरा निवासी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि उसके पिता गोरखाराम की मृत्यु गत 22 जुलाई 2022 को उसके घर ढींगसरा में हुई। कुछ दिन बाद वह उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय गया तथा ग्राम विकास अधिकारी को दस्तावेज दिए। कुछ दिन तक ग्राम विकास अधिकारी उसे चक्कर कटवाता रहा और बाद में कहा कि गोरखाराम का मृत्यु प्रमाण पत्र वर्ष 2018 में बन चुका है, इसलिए अब नहीं बनेगा। ग्राम विकास अधिकारी से प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि मांगी तो उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने ई-मित्र से प्रतिलिपि निकलवाई तो पता चला कि 14 मई 2018 को ग्राम सेवक मेघाराम स्वामी के डिजीटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी हो रखा है, जिसमें गोरखाराम की मृत्यु 8 मार्च 2003 होना बताया गया है तथा मृत्यु का स्थान उप स्वास्थ्य केन्द्र ढींगसरा बताया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8djbbq
आधार बना नहीं, फिर भी नम्बर डाल दिए

रामनिवास ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 22 जुलाईको हुई और वर्ष 2003 में ढींगसरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र था ही नहीं। ढींगसरा में 2011 में उप स्वास्थ्य केन्द्र बना। साथ ही रामनिवास ने बताया कि उसके पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र में आधार नम्बर भी लिखे हुए हैं, जबकि 2003 में आधार कार्ड बने ही नहीं थे। आधार कार्ड वर्ष 2012 में बनना शुरू हुए। सबसे बड़ा सबूत उसने अपने पिता के वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने व बैंक खाते में जमा हो रही पेंशन का दिया है, जो गत महीने तक जमा हुई है। रामनिवास ने सभी दस्तावेज जिला कलक्टर को सौंपकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उसे असली प्रमाण पत्र जारी करवाने की मांग की है।

Hindi News / Nagaur / Video : वाह रे सिस्टम, 19 साल पहले ही बता दी मौत, अब हुई मृत्यु तो प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी

ट्रेंडिंग वीडियो