शव राजकीय उप जिला चिकित्सालय लाया गया। मृतक के भाई आशुराम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जिसमें बताया कि 13 दिसम्बर से भाई प्रभुराम घर से लापता था। रिश्तेदारी व अन्य जगह तलाश की तो नहीं मिला। शुक्रवार को वर्कशॉप में तलाश किया तो फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
मैं सब से माफी मांगता हूं
सुसाइट नोट में लिखा मैं सभी का गुनहगार हूं। मैं गलत लाइन में जाने से आज तक नहीं सुधरा। दो साल से जिस लाइन में गया उससे ये हुआ। मैं सब से माफी मांगता हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं। मैं ऑनलाइन का आदी हो गया हूं।
सुसाइट नोट में लिखा मैं सभी का गुनहगार हूं। मैं गलत लाइन में जाने से आज तक नहीं सुधरा। दो साल से जिस लाइन में गया उससे ये हुआ। मैं सब से माफी मांगता हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं। मैं ऑनलाइन का आदी हो गया हूं।
यह भी पढ़ें
Parliament security breach: सेंधमारी के लिए आरोपियों ने बनाए थे इतने प्लान, दो और युवक गिरफ्तार
13 व 10 साल के मासूम के सिर से मां के बाद पिता का उठा साया4 साल पहले मां को खो चुके दो मासूम बच्चों के सिर से अब पिता का साया भी उठ गया। पिता की मौत का जिम्मेदार ऑनलाइन गेम हो या सोशल मीडिया इससे कोई ना-नुकर नहीं। 13 साल की लड़की पलक व 10 साल का लड़का रविंद्र है। अब दोनों बच्चों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेम और सोशल मीडिया से सभी दूरी बनाएं। जरूरत से अधिक उपयोग नहीं करें।