नागौर

नागौर विधि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की कटऑफ जारी

15 अक्टूबर को होगा दस्तावेजों का सत्यापन, फीस जमा कराने के माना जाएगा प्रवेश

नागौरOct 14, 2024 / 09:09 pm

shyam choudhary

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय विधि महाविद्यालय, नागौर में विधि स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र 2024-25) में अस्थायी प्रवेश के लिए अंतिम मुख्य तथा प्रतीक्षारत प्रवेश सूची जारी कर दी है। प्राचार्य हर्ष इनाणियां ने बताया कि मुख्यसूची में चयनित अभ्यर्थियों को एलएलबी प्रथम वर्ष में अस्थायी प्रवेश दिया गया है। कटऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा मूल अंकतालिका, टी.सी., सी.सी., जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोडर आई.डी., जन आधार कार्ड, नशा मुक्ति प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ 15 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजेे महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना है।
इस प्रकार रही कटऑफ

श्रेणी- कट ऑफ

यूआर (यूजी) – 64.30

ईडब्ल्यूएस (यूजी) – 47.22

ओबीसी (यूजी) – 55.11

एससी (यूजी) – 40.58

यूआर (पीजी) – 62.55

ईडब्ल्यूएस (पीजी) – 61
ओबीसी (पीजी) – 58.33

एससी (पीजी) – 48

दस्तावेज सत्यापन के बाद जमा होगी फीस

मुख्य सूची में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद निर्धारित शुल्क का चालान महाविद्यालय से प्राप्त कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागौर में जमा करवानी होगी। इसके साथ महाविद्यालय प्रति वापस महाविद्यालय में जमा करवानी होगी। महाविद्यालय प्रति जमा होने के बाद ही प्रवेश अंतिम माना जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि प्रतीक्षारत सूची में चयनित अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क की डी.डी. प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय, नागौर के नाम से बनवाकर दस्तावेज सत्यापन के दौरान महाविद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। डी.डी. जमा नहीं करवाने की स्थिति में अभ्यर्थी के प्रवेश के संबंध में विचार नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / नागौर विधि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की कटऑफ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.