कुचेरा (नागौर) . जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के इग्यार गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बिजली के तार ने खेत पर जा रहे मां, बेटे व पुत्रवधू की जिंदगी लील ली। खेत की बाड़ में प्रवाहित कर रखे बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में शोक छा गया।
नागौर•Sep 05, 2024 / 02:01 pm•
Ravindra Mishra
Hindi News / Videos / Nagaur / video–करंट लील गया एक परिवार की तीन जिंदगियां