नागौर. जिले के झोरड़ा धाम में रविवार लोक देवता हरिराम बाबा का मुख्य मेला भरा। हर वर्ष भाद्रपद मास में लगने वाला यह दो दिवसीय मेला शनिवार शाम को विशेष आरती के साथ शुरू हुआ। रात्रि में जागरण हुआ, जिसमें भजन गायकों ने रातभर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य मेला रविवार को भरा, जिसमें नागौर सहित आस-पास के जिलों व कई राज्यों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने हरिराम बाबा के दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी हरिराम बाबा धाम के दर्शन किए।
चाऊ ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश दान चारण ने बताया कि मेले में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सरपंच ने बताया कि मेले में पंजाब, हरियाणा, शेखावाटी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनार्थ पहुंचे। मेले में ग्राम पंचायत एवं मेला सेवा समिति ने बिजली, पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था की। मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएं संभाली तो मंदिर प्रांगण के बाहर की सम्पूर्ण व्यवस्था पंचायत के जिम्मे रही। पुलिस एवं प्रशासन मेले में शांति व कानून बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैदी रहा। मेले में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार भी मौजूद रहे
सरपंच चारण ने बताया कि मेले में एक हजार से ज्यादा दुकानें लगाई गई। इन पर लाखों का कारोबार हुआ। मेले में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं, महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन एवं बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे। खाने-पीने की स्टालों पर काफी भीड़ रही। मेले में वाहन पार्किंग के लिए लोगों को जगह नहीं मिली।
मेले में मेला मजिस्ट्रेट व नागौर तहसीलदार हरदीप सिंह, नागौर पुलिस उप अधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई, नायब तहसीलदार नरसिंह चारण, श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांड्या आदि व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे। पुजारी हनुमान राम शर्मा, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार, मोहन जागिड़, महेन्द्र इनाणियां, दीपक बिठू, रेवंतराम सारस्वत, उप सरपंच मांगीलाल सोनी, वार्ड पंच लादूराम, ओमप्रकाश, मुरलीराम, मांगीलाल सुथार, गिरधारीदान, रूपाराम, राजूदास, हड़मानसिंह राईका, सुगननाथ, मुन्नालाल, धन्नाराम, भंवराराम, दीपनाथ, पूर्णाराम, भंवरनाथ, द्वारकानाथ, प्रेमनाथ, भरतसिंह सहित पटवारी कुम्भाराम डूडी व आरआई किशनदान ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग दिया।
झोरड़ा में हरिराम बाबा के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किए बाबा के दर्शन
झोरड़ा धाम में रविवार लोक देवता हरिराम बाबा का मुख्य मेला भरा। हर वर्ष भाद्रपद मास में लगने वाला यह दो दिवसीय मेला शनिवार शाम को विशेष आरती के साथ शुरू हुआ
लोक देवता हरिराम बाबा का मुख्य मेला