नागौर. भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर दिए गए वक्तव्य एवं मंदिर में जूली के जाने के बाद गंगाजल छिडकऩे के रवैये को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बागड़ा ने कहा कि आहूजा का रवैया दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। वर्तमान में ऐसी मानसिकता की कोई जगह नहीं है। इस दौरान कांग्रेसियों ने टायर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन में पीसीसी सचिव आईदानराम भाटी, कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा, मूंडवा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र फिडौदा, दिलफराज खान जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल चंदेल राधेश्याम सांगवा मूलचंद मेघवाल जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल हमीद गोरी आदि मौजूद थे।