नागौर

राजनीतिक घराने की पूर्व सांसद बेटी को झेलना पड़ रहा अपनों का विरोध

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरMar 22, 2019 / 09:38 pm

Dharmendra gaur

Congress Leader Oppose to give tickets to Jyoti Mirdha

-कांगे्रस नेताओं ने डाला दिल्ली में डेरा, उम्मीदवार बदलने की रखी मांग
नागौर. लोकसभा चुनाव में नागौर सीट के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में उपजा असंतोष अब खुलकर सामने आ गया है। पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा Dr Jyoti Mirdha को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि डॉ. मिर्धा Jyoti Mirdha पहले ही राजनीति से दूर रहने की बात कह चुकी है। साढे चार साल जनता से दूर रहने से उनका कोई जुड़ाव नहीं रहा। केवल चुनाव के समय सक्रिय होने पर पार्टी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। उधर, भाजपा ने भी पहली सूची में उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करने से सीआर चौधरी खेेमे में निराशा है।


निष्क्रियता को बनाया हथियार
सूत्रों की मानें तो मुख्य उप सचेतक महेन्द्र चौधरी, कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, हनुमान बांगड़ा समेत अन्य नेता एआईसीसी दफ्तर पहुंचे व काजी निजामुद्दीन समेत पार्टी पदाधिकारियों के सामने बात रखी। कहा जा रहा है कि इन नेताओं ने ज्योति को टिकट दिए जाने के विरोध के जो कारण बताए हैं, उसमें साढ़े चार साल तक क्षेत्र में मिर्धा की निष्क्रियता की बात भी शामिल है। आला कमान पर दबाव बनाकर टिकट कटवाने में सफल रहते हैं तो समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रिछपाल सिंह मिर्धा, जिला प्रमुख सुनीता चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, हरेन्द्र मिर्धा के नामों पर विचार किया जा सकता है।

 

टिकट मांगना सबका अधिकार
टिकट मांगना सबका अधिकार है,पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगी, नहीं तो पार्टी जिसे टिकट देगी उसके साथ रहूंगी।
डॉ. ज्योति मिर्धा, पूर्व सांसद, नागौर

Hindi News / Nagaur / राजनीतिक घराने की पूर्व सांसद बेटी को झेलना पड़ रहा अपनों का विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.