कई जटिल बीमारियों का इलाज
आजकल कई जटिल बीमारियों का इलाज होम्योपैथी के जरिए किया जा रहा है। इसके कारण होम्योपैथी के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है। होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता है, वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पद्धति से मिटाया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार होम्योपैथी ने कई बीमारियों में बेहतर काम किया है। होम्योपैथी से बच्चों से जुड़ी बीमारियां, प्रसूति और स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य और जोड़ों का दर्द आदि से संबंधित परेशानी, लिवर से संबंधित परेशानी, एसिडिटी की समस्या, संक्रामक रोगों में इलाज संभव है।
होम्योपैथी के प्रति विश्वास बढऩे के कारण
होम्योपैथी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि एलोपैथीके बाद होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने को लेकर लोगों में विश्वास बढऩे के कई कारण हैं। इसमें मुख्य रूप से –
– होम्योपैथी दवा असरकारक है।
– होम्योपैथी को लेकर अब लोगों में जागरुकता आई है।
– एलोपैथिक के साइड इफेक्ट को देखते हुए लोग होम्योपैथी की तरफ आ रहे हैं।
– पहले होम्योपैथी तक आम आदमी की पहुंच नहीं थी, लेकिन अब चिकित्सक बढ़ गए हैं। ब्लॉक स्तर पर चिकित्सक बैठ रहे हैं। नागौर जिले में होम्योपैथी के औषधालय हैं, जहां एक-एक चिकित्सक सेवा दे रहे हैं।
– होम्योपैथिक दवा का कोई नुकसान नहीं है। साथ ही एलोपैथिक व आयुर्वेदिक से दवा सस्ती भी है।
प्रचार-प्रसार की आवश्यकता
पहले की तुलना में अब लोगों में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है। इसी का परिणाम है कि रोजाना 20 से 22 मरीज आ रहे हैं। छोटी-छोटी बीमारियों में एलोपैथिक दवा लेने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी वर्तमान में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इसकी गांवों में आज भी पहुंच नहीं है, यदि प्रत्येक पीएचसी पर एक चिकित्सक उपलब्ध हो जाए और होम्योपैथिक औषधालय खुले तो लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।
– डॉ. रामकिशोर, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, राजकीय होम्योपैथिक औषधालय, नागौर