नागौर

नागौर में भीषण सड़क हादसा, आग के गोले में बदली गाड़ियां, जिंदा जलने से 2 की मौत

Nagaur Road Accident: आमने-सामने की टक्कर व आग लगने से वाहन में सवार चालक व खलासी फंस गए और जिंदा जल गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का प्रयास किया

नागौरDec 17, 2024 / 09:31 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Nagaur Accident: नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक कंटेनर व ट्रेलर की बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

मृतकों की पहचान के प्रयास

आमने-सामने की टक्कर व आग लगने से वाहन में सवार चालक व खलासी फंस गए और जिंदा जल गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नागौर की सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग में जिंदा जलने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर जाम भी लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

गले में ढक्कन अटकने से मासूम की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो भड़के परिजन; हंगामा

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / नागौर में भीषण सड़क हादसा, आग के गोले में बदली गाड़ियां, जिंदा जलने से 2 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.