scriptजिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश | Patrika News
नागौर

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

नागौरDec 20, 2024 / 06:05 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
1/7
नागौर. जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित आईटी केन्द्र में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
2/7
इस दौरान नागौर विधायक हरेन्द्र मिर्धा, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, उपखण्ड अधिकारी गोविंदसिंह भींचर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिले भर से आए परिवादियों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे। कलक्टर ने संबंधित ब्लॉक की शिकायतों के निस्तारण के लिए तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
3/7
जनसुनवाई में आए 57 प्रकरणजिला स्तर पर गुरुवार को आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति की मासिक बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न परिवादों को सुनकर समाधान योग्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। इस दौरान बैठक में शहर के बख्तसागर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य ने खेल मैदान के पट्टे को लेकर कार्रवाई करवाने, अजमेरी गेट निवासी शौकत खां ने नियम विरुद्ध जारी पट्टों की जांच करवाने व अजमेरी गेट निवासी इस्लामुद्दीन ने नकल नहीं देने की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने आयुक्त को लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारी व कार्मिक को नोटिस जारी करने को कहा। ताऊसर के पास सूफिया कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को मौका मुआयना करने तथा सीवरेज कनेक्शन, पट्टे की शिकायतें, अतिक्रमण सहित विभिन्न शिकायतों को लेकर नगरपरिषद आयुक्त को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम निवास के पीछे स्थित मार्ग पर पूर्व सभापति व पूर्व आयुक्त की ओर से नियम विरुद्ध जारी पट्टों की जांच करवाने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने परिवादी से कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
4/7
अधिकारियों को दिए निर्देश, तत्काल करो समाधानइस दौरान एक परिवादी ने छात्रवृत्ति का भुगतान दिलवाने की मांग की, जिस पर कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर विभागीय उप निदेशक किशनाराम लोल ने बताया कि छात्रवृत्ति स्वीकृत हो गई है, बजट आने पर भुगतान हो जाएगा। श्रम विभाग की ओर से छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों की शिकायत पर कलक्टर ने अधिकारियों को अब तक के लंबित आवेदनों, प्रार्थियों की ओर की गई अपीलों सहित मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने सथेरण के एक परिवादी की ओर से रास्ता खुलवाने के परिवाद पर मौके पर ही तहसीलदार को परिवादी से जानकारी लेकर शीघ्र समाधान करने को कहा। इस दौरान उन्होंने डायलिसिस के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने, सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों को भरवाने, किसान सम्मान निधि के तहत भुगतान करवाने, जाति प्रमाण पत्र संबंधी शिकायतों, पानी निकासी, मनरेगा का भुगतान दिलवाने, छात्रवृत्ति का भुगतान, अतिक्रमण, सीवरेज, पेयजल सप्लाई, विद्युत कनेक्शन, पालनहार, खाद्य सुरक्षा योजना संबंधी अनेक शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
5/7
नागौर पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रशासन गांवों की ओर 2024 शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने जन शिकायतों का निस्तारण किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर आयोजन से पूर्व संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण के संबंध में परिवादियों को सूचित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों की सेवाएं तत्काल दी गई। चिकित्सा विभाग ने शिविर में आए व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की । इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों की ओर से दी जारी सेवाओं की तत्काल प्रदायगी के निर्देश दिए। शिविर में कुल 54 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। इनमें से 39 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में तहसीलदार नरसिंह टाक, सहायक विकास अधिकारी चरण सिंह, पीएचईडी एईएन जयनारायण मेहरा, प्रोजेक्ट की निशा, बासनी अधिशाषी अधिकारी अल्ताफ बानो, नगर परिषद एईएन मकबूल अहमद, एसीबीईओ राधेश्याम गोदारा आदि ने परिवादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
6/7
सायदी देवी ने बयां की पीड़ा
मेड़ता के आकेली निवासी 80 वर्षीय सायरी देवी पुत्र पांचाराम के साथ एक बार फिर जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंची। सायदी देवी का परिवाद आने पर जिला कलक्टर खुद उठकर बाहर निकले और उसके पास बैठकर आत्मीय भाव से बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनी और हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सायदी देवी ने बताया कि मेड़ता के अधिकारी उन्हें न्याय देने की बजाए तहसीलदार को बचाने के लिए उन्हें ही डराने लगे हैं। गत दिनों उसके पुत्र व पौत्र को पुलिस थाने ले जाकर धमकया। सायरी देवी व पांचाराम ने कलक्टर से कहा कि दो साल पहले उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए तथा प्रशासन की मौजूदगी में खेत की पाल बनवाई जाए।
Collector heard problems in district level public hearing, gave instructions for quick solution
7/7
‘मां सा आपने फोन करे जणा आणो है’
जनसुनवाई में नागौर के लोहारपुरा की निवासी जन्नत ने पुत्रवधु का मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज करवाने का आग्रह किया। इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि उनका राशन कार्ड आयुष्मान योजना से जुड़ा हुआ नहीं होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को मौके पर ही नियमानुसार योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि महिला को सरकारी योजना से जोड़कर नि:शुल्क इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। इस पूरे घटनाक्रम को महिला ठीक तरह से समझ नहीं पाई तो कलक्टर ने मारवाड़ी भाषा में कहा कि ‘मां सा आपरा फोन नम्बर दे द्यो अधिकारी आपने फोन करे जणा आणो है’

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.