नागौर

राजस्थान में यहां में कलक्टर ने घोषित किए 2 स्थानीय अवकाश, जानें तिथि

जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने वर्ष के अंतिम दिन नए वर्ष 2025 में नागौर जिले में 2 स्थानीय अवकाश की ति​थि घो​षित कर दी है।

नागौरDec 31, 2024 / 02:06 pm

Nagesh Sharma

प्रतीकात्मक

नागौर. जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने वर्ष के अंतिम दिन नए वर्ष 2025 में नागौर जिले में 2 स्थानीय अवकाश की ति​थि घो​षित कर दी है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रान्ति और 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी को यह स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।
इन अवकाश के दिन जिले में छुट्टी रहेंगी। मकर संक्रांति के दिन जिला कलक्टर की ओर से छुट्टी घो​षित होने से पतंगबाजी का उत्साह दोगुना हो जाएगा। बच्चे पतंगबाजी का अ​धिक समय तक लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही सरकारी दफ्तरों में कामकाज करने वाले भी इस दिन पूरा समय परिवार के साथ बिता पाएंगे।
दूसरा अवकाश गणेश चतुर्थी का रहेगा। बुदि्ध के दाता गजानन की इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन नागौर किले में गणेश मंदिर में मेले का आयोजन होता है। साथ ही शहर में जगह-जगह पर गणेश के पाण्डाल सजाए जाते हैं। इस दिन भी जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में यहां में कलक्टर ने घोषित किए 2 स्थानीय अवकाश, जानें तिथि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.