scriptचयन शिविर का समापन | Closing of selection camp in didwana | Patrika News
नागौर

चयन शिविर का समापन

36 वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता राज्य टीम का चयन

नागौरMay 10, 2019 / 06:41 pm

Pratap Singh Soni

Didwana News

Didwana News

डीडवाना. शहर के बांगड़ राजकीय महाविद्यालय में चयन शिविर में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 14 से 21 मई तक होने वाली 36 वीं यूथ राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता के राज्य की टीम का चयन शुक्रवार को किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि डीडवाना के युवाओं में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है लेकिन बॉस्केट बॉल के खेल मैदानों पर वर्ष पर्यंत खिलाडिय़ों की उपस्थिति इस खेल के प्रति यहां की युवा शक्ति के समर्पण और प्यार को दर्शाता है। बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे महावीर ओझा ने कहा कि भारतीय बॉस्केट बॉल को डीडवाना ने बड़ी संख्या में रेफरी व खिलाड़ी दिए है। बॉस्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और राजस्थान बॉस्केट बॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की दोनो वर्ग की टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, बृज मोहन शास्त्री, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, कैलाश सिंह राठौड़, मोहम्मद नईम खत्री, अमजद हुसैन पठान, गुलाब चंद कच्छावा, सुरेश मारोठिया सहित अन्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय टीम में ये चयनित
बालक वर्ग में जितेंद्र शर्मा, लोकेंद्र सिंह, जय दीप सिंह, शिवम, दिग्विजय सिंह, नितेश, कमल, कृष्ण पाल, रोहन, प्रेरित, रवि और गजराज सिंह, बालिका वर्ग में जिया तिवारी, मालवी श्रीवास्तव, भूमिका, राशी खेतानी, वैभवी, मनस्वी, किरण, सुहानी ओझा, लवीना, अंकिता, सुनीता कँवर, दर्शी सैनी का चयन किया गया है। दोनो वर्ग की टीमें अपने कोच हरजिंदर सिंह व बिंदु जोशी तथा टीम मैनेजर शशिकांत और रमन के साथ कोयम्बटूर के लिए रवाना हुई।

Hindi News / Nagaur / चयन शिविर का समापन

ट्रेंडिंग वीडियो