नागौर

बच्चों ने पी पोलियो की खुराक, कई बूथों पर नहीं दिखी कुर्सी-टेबल

पोलियो की खुराक पिलाने की इसी कोशिश ने आम रविवार को रहने वाले सूनेपन को मिटा दिया ।

नागौरDec 08, 2024 / 08:55 pm

Sandeep Pandey

कई बूथ दिन में दिखे सूने

नागौर. सुकून का दिन रविवार चहल-पहल भरा रहा। जगह-जगह लगे बूथ पर महिलाएं नन्हें-मुन्ने बच्चों को साथ लिए नजर आ रही थी। पोलियो की खुराक पिलाने की इसी कोशिश ने आम रविवार को रहने वाले सूनेपन को मिटा दिया । सुबह करीब आठ बजे से नागौर शहर ही नहीं अन्य बूथों पर भी पोलियो की खुराक को लेकर लोगो में उत्साह दिखाई दिया। अव्यवस्था भी दिखी, कई बूथ बिना टेबल-कुर्सी के दिखे।
टीकाकरण बूथों पर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के दिशा-निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के पहले दिन निर्धारित टीकाकरण बूथों का सीएमएचओ डॉ. जुगल किशोर सैनी सहित विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था को जांचा। सीएमएचओ डॉ. जुगल किशोर सैनी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंं पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के बाद कई टीकाकरण बूथों का निरीक्षण किया।सीएमएचओ डॉ सैनी सबसे पहले हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल पहुंचे और यहां टीकाकरण बूथ पर की गई तैयारी का जायजा लिया और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।इसके बाद ताऊसर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चेनार पहुंच कर अभियान का निरीक्षण किया , बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से टीकाकरण अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (आरसीएचओ) डॉ महेश वर्मा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवे नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारपुरा, नेहरू बस्ती, पुराना बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, तेजा कॉलोनी, सूफी साहब की दरगाह क्षेत्र में स्थापित किए गए पल्स पोलियो टीकाकरण बूथों का निरीक्षण किया। मौजूद कर्मचारी से प्रगति रिपोर्ट ली। आरआई को-ऑर्डिनेटर जाकिर हुसैन भी साथ रहे।एसीएमएचओ डॉ शीशराम चौधरी ने खींवसर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरू, लालाप, बैरास, आकला व बेराथल सहित विभिन्न गांवों में बूथों का निरीक्षण किया ।
परेशान भी मिले

ऐसा नहीं है कि सबकुछ सही चला। कई जगह बूथ पर टेबल-कुर्सी तक नहीं लगे तो कहीं कार्मिक नदारद दिखे। कई बूथों का आलम यह था कि दोपहर बाद कोई दिखा ही नहीं। बाल समंद में मिली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता सोनी से ने बताया कि यहां कुर्सी-टेबल के लिए कई बार अधिकारियों को कह चुके हैं, हर बार यही जवाब मिलता है कि अपने स्तर पर देख लो, राष्ट्रीय कार्यक्रम है। ऐसे में बूथ पर दवा पिलाई भी तो खड़े-खड़े।

Hindi News / Nagaur / बच्चों ने पी पोलियो की खुराक, कई बूथों पर नहीं दिखी कुर्सी-टेबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.