Nagaur. भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ हुआ पोस्टर विमोचनबंशीवाला मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया अर्चन
नागौर•Dec 06, 2022 / 09:26 pm•
Sharad Shukla
Nagaur. Flag hoisting with Bhoomi Pujan at Banshiwala temple
नागौर. नगर सेठ बंशीवाला मंदिर में मंगलवार को भूमि पूजन के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भागवत कथा का पोस्टर विमोचन किया गया। आयोजन समिति के गोपाल पुरोहित ने बताया कि मंदिर परिसर में 25 से 31 दिसंबर तक भागवत कथा होगी। इसी संदर्भ में मंगलवार को शाम शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। कथा से शुरू होने से पूर्व 25 दिसंबर को सुबह सवा दस बजे कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकलेगी। बंशीवाला मंदिर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। कथा वाचन पंडित किशन व्यास, भाई श्री करेंगे। कथा में भागवत महात्मय, शुक् देव मुनी आगमन, वाराह अवतार, कपिलदेव जी जन्म, सती आख्यान, धुर्व चरित्र, भरत चरित्र, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, भागीरथ चरित्र, श्री राम- कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, छप्पन भोग, गोपी गीत, उद्धव ब्रज यात्रा, कृष्ण – रुक्मणी विवाह, सत्संग महिमा, यज्ञ कर्म आदि प्रसंगों पर वाचन होगा इस दौरान ललित आचार्य,मगनराज कोलाणी, भंवरलाल सुथार, विजय व्यास, गजेन्द्र माथुर , ललित गोयल, वेणु गोपाल पुरोहित, नृसिंह वर्मा, गौरव, सौरव पुरोहित, ओमप्रकाश माहेश्वरी, गोपी देवी, पार्वती, राधिका, लीला देवी, मंगला देवी आदि मौजूद थीं।
अतिक्रमण को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन
नागौर. शहर के कुम्हारी दरवाजा के बाहर स्थित गांछा बस्ती गांछा समाज के कालिका मंदिर के आयोजन स्थल पर कथित रूप से अतिक्रमण किए जाने को लेकर नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। दिए गए ज्ञापन में आरोपित किया गया कि मंदिर के आयोजन स्थल पर पूर्व में भी वर्ष 2020 में भी अतिक्रमण कर लिया गया था। बाद में उसे प्रशासनिक कार्रवाही करते हुए हटाया गया था। अब उसी स्थान पर फिर से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
विवेकानंद बनाओ चित्र प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
-शिक्षण संस्थानों में विवेकानंद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नागौर. शहर के शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद बनाओ चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विवेकानंद संदेश यात्रा के आयोजन समिति के सह संयोजक नागरचंद भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक, शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गायत्री विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय एवं आकांक्षा पब्लिक स्कूल, द गुरुकुल आदि में हुई। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद की फोटो देखकर फोटो बनाने के साथ उसमें रंग भरना था। करीब दो घंटे तक चली प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के शानदार फोटो बनाए। बाद में बेहतर चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान व्यवस्थापन में अरविंद बोड़ा, कमला चारण,प्रह्लाद चौधरी, हरदेव गारू, सुरेंद्र सिंह, ललित पाराशर, मेघराज राव आदि का सहयोग रहा। प्रत्येक विद्यालय से प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों की कृतियां आयोजन समिति द्वारा मंगवाई जाएगी । सर्वश्रेष्ठ तीन कृतियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Hindi News / Nagaur / VIDEO…ध्वजारोहण में गूंजी वैदिक मंत्रों की ऋचाएं