नागौर

Nagaur patrika…मजबूरी में सर्जिकल ब्लेड, ग्लोव्स व कॉटन बाहर से खरीदकर ला रहे पशुपालक

-जिला स्तरीय हॉस्पिटल पॉली क्लिनिक का हाल-हॉस्पिटल के पास इमरजेंसी बजट होने के बाद भी पशुपालकों को बाजार से खरीकर लाना पड़ रहा शल्य प्रक्रिया का सामाननागौर. जिला स्तरीय पशु हॉस्पिटल यानि की पॉली क्लिनिक में न तो सर्जिकल ब्लेड है, और न ही ग्लोव्स एवं कॉटन…! इसके बिना पशुओं की शल्य प्रक्रिया नहीं हो […]

नागौरJan 09, 2025 / 10:18 pm

Sharad Shukla

-जिला स्तरीय हॉस्पिटल पॉली क्लिनिक का हाल
-हॉस्पिटल के पास इमरजेंसी बजट होने के बाद भी पशुपालकों को बाजार से खरीकर लाना पड़ रहा शल्य प्रक्रिया का सामान
नागौर. जिला स्तरीय पशु हॉस्पिटल यानि की पॉली क्लिनिक में न तो सर्जिकल ब्लेड है, और न ही ग्लोव्स एवं कॉटन…! इसके बिना पशुओं की शल्य प्रक्रिया नहीं हो सकती है। विवशता में इसकी खरीद पशु लेकर आने पशुपालकों को ही करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि माह भर में जिला स्तरीय इस हॉस्पिटल में दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में पशुओं की शल्य क्रिया होती है। इसमें प्रयुक्त सामान हॉस्पिटल की ओर से नहीं, बल्कि पशुपालक की ओर से किए जाते रहे हैं। इस संबंध में पशुपालन विभाग के अधिकारियों कहना है कि आपूर्ति में जो चीज नहीं है तो उसे बाहर से लाना ही पड़ेगा। हालांकि बताते हैं कि आपूर्ति में जो दवा या सामान नहीं है तो भी इसकी खरीद के लिए हॉस्पिटल प्रशासन के पास अलग से बजट होता है। इसके बाद भी इनकी खरीद पशुपालकों से कराने से साफ है कि विभागीय स्तर इस पूरे गड़बड़झाले का खामियाजा पशुपालकों को भुगतना पड़ रहा है।
ऑपरेश कराना है तो बाहर से लाना पड़ेगा सामान
बहुउद्देशीय चिकित्सालय में गुरुवार को फरडौद से पशुपालक एक बीमार पाण्डे को लेकर आया था। जांच के दौरान बताया कि इसका ऑपरेशन होगा। आपरेशन से पूर्व पशुपालक से सर्जिकल ब्लेड, सर्जिकल ग्लोव्स एवं फोलिस कैथेटर आदि सामान बाहर से खरीद कर लाने के लिए कहा गया। इस पर पशुपालक की ओर से पूछा गया कि हॉस्पिटल में यह सामान नहीं है तो जवाब मिला कि आपरेशन कराना है तो फिर यह सामान लेकर आना पड़ेगा। इसके बाद मजबूरी में वह पशुपालक यह सारा सामान बाहर से खरीदकर ले आया। तब जाकर उसके बीमार पशु का ऑपरेशन हुआ।
…तो फिर नहीं होगा क्या ऑपरेशन…!
जिला स्तरीय इस हॉस्टिल में नागौर के अलावा आसपास के सीमावर्ती जिलों से भी शल्य प्रक्रिया वाले पशुओं को लेकर पशुपालक आ जाते हैं। माह भर में इनकी संख्या दर्जन भर का आंकड़ा पार कर जाती है। इससे साफ है कि सभी पशुपालक बाहर से सामान खरीद कर ला रहे हैं, तब जाकर ऑपरेशन हो रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि शल्य प्रक्रिया के आवश्यक सामानों की सूची में शामिल सामान खरीदने के लिए पशुपालकों में किसी के पास पैसे नहीं हैं तो फिर उस पशु का ऑपरेशन कैसे होगा। इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो इस सवाल से बचते नजर आए।
अनुमति लेनी पड़ती है…
इस संबंध में पॉली क्लिनिक प्रभारी एवं उपनिदेशक नरेन्द्र चौधरी से बातचीत हुई तो बताया कि शल्य प्रक्रिया के सामान हो या फिर दवा की खरीद, दोनों के लिए स्वीकृति लेनी पड़ती है। इस बाबत सप्ताह भर पूर्व ही संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा को लिखित में पत्र दिया जा चुका है। स्वीकृति मिलने पर खरीद हो जाएगी।
इनका कहना है…
बहुउद्देशीय चिकित्सालय के पास ही 50 हजार से लेकर एक लाख तक का इमरजेंसी बजट होता है। इससे खरीद की जा सकती है। बाहर से पशुपालक सामान खरीद कर ला रहे तो इसे देखवा लिया जाएगा। सरकार की ओर से दिया यह बजट अपर्याप्त होने की स्थिति में बढ़वाया भी जा सकता है। यह जिम्मेदारी तो बहुउद्देशीय हॉस्पिटल की होती है कि वह सारी व्यवस्थाएं पहले से कर के रखें। ताकि पशुपालक परेशान न हों।
डॉ. महेश कुमार मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन नागौर

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…मजबूरी में सर्जिकल ब्लेड, ग्लोव्स व कॉटन बाहर से खरीदकर ला रहे पशुपालक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.