नागौर

थाने पहुंची पीडि़ता को थानेदार ने बनाया हवस का शिकार, 15-20 बार किया बलात्कार

एसआई शम्भूदयाल के खिलाफ परिवादिया से बलात्कार का मामला दर्ज- पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि खुनखुना थानाधिकारी रहते हुए शम्भूदयाल ने उसके साथ 15-20 बार किया रेप

नागौरAug 22, 2021 / 12:17 pm

shyam choudhary

Breaking news : State government accepted in the court that rape cases have increased

नागौर. जिले के पुलिस विभाग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़तों को न्याय दिलाने वाले रक्षक ही यदि भक्षक बन जाए तो पूरे सिस्टम से भरोसा उठ जाता है। जिले के खुनखुना थाने में उप निरीक्षक शम्भूदयाल मीणा के दर्ज हुए परिवादिया से बलात्कार के मामले ने हर किसी को झकझोककर रख दिया है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि एसआई शम्भूदयाल मीणा जब खुनखुना थाने में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, उस समय उसका कोई मुकदमा चल रहा था, जिसको लेकर उसकी एसआई मीणा से जान पहचान हो गई। उसके बाद मीणा ने उसके साथ कई बार गलत काम भी किया। पीडि़ता ने बताया कि एसआई मीणा उसे फोन करके डीडवाना बुला लेता था, फिर गाड़ी में बैठाकर रूम पर ले जाता था तथा ब्लैकमेल करके कई बार मरने और मारने की धमकी देता था। पीडि़ता ने बताया कि एसआई ने उसके साथ 15-20 बार बलात्कार किया।
खुनखुना थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।
जिले से अजमेर हो गया तबादला
जानकारी के अनुसार मीणा खुनखुना थाने के बाद जिले के लाडनूं, डीडवाना, पांचौड़ी, कोतवाली व सुरपालिया थाने में सेवा देने के बाद गत दिनों अजमेर चला गया। गत 14 जुलाई को अजमेर रेंज कार्यालय से आईजी एस. सेंगाथिर द्वारा जारी आदेश के तहत एसआई मीणा का नागौर से अजमेर तबादला कर दिया।

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
नागौर. आरएसएसी के संयंत्र प्रबंधक श्योजीराम मीणा की मौत ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई। इसको लेकर मृतक मीणा क भाई प्रधान मीणा ने कोतवाली थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बूंदी जिले के बोरदा निवासी प्रधान मीणा ने बताया कि उसके बड़े भाई श्योजीराम मीणा राजस्थान राज्य बीज निगम बालवा रोड नागौर में संयंत्र प्रबंधक पद पर कार्यरत थे, जो 20 अगस्त की रात सवा आठ बजे अपने कार्यस्थल से घर जा रहे थे, रास्ते में गैस से संबंधित ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक रोड पर खड़ा कर कहीं चला गया। रात का अंधेरा होने तथा ट्रक का रिफलेक्टर नहीं लगे होने के कारण व सामने से दूसरी गाड़ी आने से हैड लाइट के प्रकाश में दिखाई नहीं देने से श्योजीराम की बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

Hindi News / Nagaur / थाने पहुंची पीडि़ता को थानेदार ने बनाया हवस का शिकार, 15-20 बार किया बलात्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.